Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर फुलवरिया टोला में जमीनी विवाद को लेकर कुछ लोगों के द्वारा एक वृद्ध महिला व उनकी पुत्री के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है मारपीट में घायलों का इलाज चैनपुर सीएचसी में हुआ जिसके बाद चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए शिकायत की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
इस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए घायल महिला सहिदून बीवी पति मरहूम ईशा शाह के द्वारा बताया गया गांव के ही कुछ लोगों के द्वारा उनकी जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया गया है, उसी को लेकर विवाद चल रहा है, घर में सिर्फ महिलाएं रहने के कारण लोगों के द्वारा मनमानी की जा रही है, इस विवाद को लेकर गांव के ही मुस्ताक शाह एवं उनके दो बेटे गुलाम बदरुद्दीन शाह एवं गुलाम कुतुबुद्दीन शाह दरवाजे पर पहुंचे और गाली गलौज करते हुए वृद्ध महिला सहिदुन बीवी के साथ मारपीट करने लगे।
जब बीच बचाव के लिए पुत्री नजमा बेगम आई तो लोगों के द्वारा पुत्री के साथ भी जमकर मारपीट की गई, एवं जान से मारने की धमकी दी, जहां से घायल अवस्था में मां और बेटी चैनपुर थाना पहुंचे जहां से चैनपुर सीएचसी में भेज कर इलाज कराया गया जिसके बाद थाने में शिकायत की गई है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष चैनपुर विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में महिला के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।