Home भोजपुर कुंभ स्नान कर लौट रहे 6 लोगो की सड़क हादसे में दर्दनाक...

कुंभ स्नान कर लौट रहे 6 लोगो की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत

Bihar: भोजपुर जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा सड़क हादसे में प्रयागराज से कुंभ स्नान कर लौट रहे 6 लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। दरसल यह घटना शुक्रवार की सुबह पटना से 40 किमी पहले आरा-मोहनिया नेशनल हाईवे पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुल्हनगंज बाजार स्थित पेट्रोल पंप के पास घटित हुई है। जहां कार ने खड़े ट्रक में पीछे से टक्कर मार दिया। टक्कर इतना भयानक था की कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार सवार सभी 6 लोग अंदर ही फंस गए थे। जिस कारण सभी की मौत हो गई। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News जिन्हे किसी तरह  एक-एक कर बाहर निकाला गया। जानकारी के अनुसार सभी मृतक एक ही परिवार के सदस्य थे, जो पटना के जक्कनपुर का रहने वाले थे और प्रयागराज कुंभ स्नान कर लौट रहे थे। मृतकों में संजय कुमार, पिता स्व विशुन देव प्रसाद, पता-जकनपुर, सुदामा कॉलोनी पटना, लाल बाबू सिंह पिता-संजय कुमार, नरुणा देवी पति-संजय कुमार, आशा देवी पति-आनंद सिंह, पता- कुम्हार पटना,  जूही रानी पति-चंद्रभूषण प्रसाद, प्रियम कुमारी पति-संजय कुमार शामिल है। वही जानकारी लेने पर मृतक के परिजन ने बताया कि ‘सभी गुरुवार को पटना से महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज गए थे।

जंहा से स्न्नान कर शुक्रवार की सुबह लौट रहे थे। तभी झपकी लगने से कार अनियंत्रित हो गई और खड़े ट्रक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना शुक्रवार के अहले सुबह करीब 3 बजे घटित हुई है। वही पास में मौजूद पेट्रोल पंप के स्टाफ ने बताया कि हादसा इतना जोरदार था कि आवाज सुनकर हम डर गए और दौड़ कर गाड़ी के पास पहुंचे। महज 5 मिनट लगा होगा पहुचने में लेकिन इतने देर में ही कोई जिंदा नही बचा था।

 

Exit mobile version