Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय के सभागार कक्ष में गुरुवार पंचायत समिति की बैठक हुई, उक्त बैठक काफी हंगामेदार रही, बैठक के उपरांत पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा प्रखंड प्रमुख सहित अन्य पदाधिकारी का पुतला दहन करते हुए विरोध किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जानकारी के मुताबिक प्रखंड प्रमुख रिंकू देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक गुरुवार की दोपहर आयोजित हुई थी, जिसमें चैनपुर बीडीओ प्रखंड बीपीआरओ, चैनपुर सीओ, मनरेगा पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी मौके पर मौजूद थे, उक्त बैठक वर्ष 2025 26 की योजनाओं को लेने के लिए हुई थी, बैठक के दौरान आधा दर्जन से अधिक पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा हंगामा किया जाने लगा कि वर्ष 2022-23 में जिन योजनाओं में कार्य हुआ है उसका भुगतान अब तक नहीं हुआ जबकि एक करोड़ 20 लाख रुपए का भुगतान वर्ष 2024 25 के कार्य योजनाओं में कर दिया गया, इसी बात को लेकर आधा दर्जन से अधिक पंचायत समिति सदस्यों द्वारा सदन में ही नारेबाजी की जाने लगी।
वहीं इससे जुड़ी जानकारी देते हुए पूर्व प्रखंड प्रमुख मधुबाला देवी, पूर्व उप प्रमुख नैयर अंसारी सहित अन्य बीडीसी सदस्य जो मौके पर मौजूद थे, उनके द्वारा बताया गया प्रखंड प्रमुख एवं पदाधिकारी की मिली भगत से मनमानी की जा रही है, वर्ष 2022-23 में जिन योजनाओं में कार्य किया गया था उसका पैसा भुगतान नहीं किया गया पैसा भुगतान की बात कही गई तो बीपीआरओ एवं बीडीओ के द्वारा कहा जा रहा है कि पैसा ही नहीं है भुगतान कैसे होगा, इसके साथ ही नई योजनाओं में भी भेदभाव किया जा रहा है जिस कारण से विकास कार्य प्रभावित है, इसी भेदभाव के रवैया के विरोध में प्रखंड प्रमुख बीपीआरओ बीडीओ एवं उप प्रमुख का पुतला दहन किया गया है।
वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर बीडीओ शुभम प्रकाश के द्वारा बताया गया बीपीडीपी वर्ष 2025 26 योजनाओं को लेने के लिए पंचायत समिति की बैठक का आयोजन आज गुरुवार को आयोजित की गई थी, सभी पंचायत सदस्यों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र में विकास के लिए योजनाओं को अपने पैड पर लिखकर दिया गया है, दो दिनों के अंदर समिति से पारित करवाते हुए उसे वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा, कुछ पंचायत सदस्यों की शिकायती थी जिसे लिखित में लिया गया है उन शिकायतों पर कार्रवाई के लिए संबंधित विभागों को पत्र लिखा जाएगा।
जबकि कुछ बीडीसी सदस्यों का आरोप है कि वर्ष 2022-23 में करवाए गए कार्य योजनाओं का भुगतान नहीं हुआ है जिसका मुख्य कारण यह है कि षष्ठम योजनाओं का भुगतान पूरे राज्य में कुछ तकनीकी खराबी के कारण नहीं हो पा रहा है, टेक्निकल कुछ इशू है जैसे ही वह खत्म हो जाता है सभी लंबित भुगतानों को कर दिया जाएगा जिसकी जानकारी संबंधित सभी बीडीसी सदस्य को दिया गया है मगर उनके द्वारा इस बात को समझने का प्रयास नहीं किया जा रहा है और लोगों के द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है।