Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड के प्रखंड प्रमुख मधुबाला देवी की कुर्सी पर अविश्वास प्रस्ताव का तलवार लटक गया है, मधुबाला देवी प्रखंड प्रमुख के पद से हट सकती हैं, दरअसल कार्यालय में मंगलवार की दोपहर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायत के पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा पंचायती राज पदाधिकारी को एक आवेदन देते हुए प्रखंड प्रमुख मधुबाला देवी के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर विशेष बैठक बुलाने की मांग की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
दिए गए आवेदन में रिंकू देवी, लालजी पासवान, धनवंतरी देवी, फिरोज खान, सुनैना कुमारी, कन्हैया सिंह सहित अन्य सदस्यों के द्वारा बताया गया है, प्रखंड प्रमुख के द्वारा पंचायत समिति के योजनाओं में पारदर्शिता नहीं रखी जाती है किसी पंचायत में बहुत अधिक तो किसी पंचायत में एक या दो योजनाओं का इकरारनामा किया जाता है, इसके साथ ही ग्राम पंचायत समिति सदस्यों का स-समय बैठक नहीं कराई जाती, अपने स्वेच्छाचारी एवं सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार से सदस्यों के बीच प्रमुख अपना विश्वास खो चुकी है।
सभी पंचायत समिति सदस्यों के द्वारा अपने-अपने क्षेत्र के समस्याओं पर चर्चा के लिए एवं निदान के लिए आग्रह किया गया जो लगातार सीरे से खारिज कर दिया जा रहा है, जिस कारण से पंचायत समिति के सदस्यों के क्षेत्र की समस्या ज्यो की त्यो बनी रह रही है जिस कारण से लोगों में काफी असंतोष है।
इन्हीं सब समस्याओं को लेकर पंचायत समिति के सभी सदस्यगण प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने के सहमति देते हुए, उक्त प्रस्ताव पर चर्चा को पंचायत समिति की बैठक बुलाने को लेकर आग्रह किए है, जिसकी एक प्रतिलिपि प्रखंड प्रमुख चैनपुर, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला पदाधिकारी को सौंपा गया है।