Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड के प्रमुख चुनाव में रिंकू देवी को पराजित करते हुए चैनपुर प्रखंड प्रमुख की कुर्सी पर मधुबाला देवी ने कब्जा जमा लिया है जिन्हें भभुआ अनुमंडल पदाधिकारी प्रियरंजन राजू के द्वारा प्रमाण पत्र सौंपा गया, वही चांद प्रखंड के प्रमुख पद पर अनिल सिंह ने कब्जा जमा लिया है उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी चंदन कुमार को पराजित किया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख के चुनाव को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की दोपहर 11:00 बजे भभुआ अनुमंडल कार्यालय में चुनाव का समय निर्धारित था, जहां निर्धारित समय पर सभी बीडीसी सदस्य मौजूद थे, चुनाव प्रक्रिया समय से प्रारंभ हुई उस दौरान चैनपुर प्रमुख पद के लिए दो उम्मीदवार मधुबाला देवी एवं रिंकू देवी के द्वारा अपना नामांकन भरा गया।
- नव वर्ष के दिन सीतामढ़ी एवं नेपाल के बंधक बने 30 मजदूरों की हुई घर वापसी
- बांग्लादेश में हिन्दुओ व अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के विरुद्ध एकजुट हुआ सर्व सनातन समाज
जिसमें मधुबाला देवी को कुल 12 मत प्राप्त हुए, जबकि रिंकू देवी को 9 मत प्राप्त हुए इस तरह से मधुबाला देवी ने रिंकू देवी को हराकर प्रमुख पद पर अपना कब्जा जमा लिया, वहीं चैनपुर प्रखंड के उप प्रमुख के पद पर दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन भरा, चुनाव उपरांत उर्मिला कुमारी को 9 मत प्राप्त हुए जबकि नैय्यर अंसारी को 12 मत प्राप्त हुए, इस तरह से नैय्यर अंसारी चैनपुर प्रखंड के उप प्रमुख घोषित किए गए।
वही चांद प्रखंड प्रमुख के चुनाव को लेकर अनिल सिंह एवं चंदन कुमार के द्वारा नामांकन पत्र भरा गया चुनाव उपरांत अनिल सिंह को 9 मत प्राप्त हुए जबकि चंदन कुमार को 7 मत प्राप्त हुए इस तरह से अनिल सिंह ने प्रमुख पद की कुर्सी पर अपना कब्जा जमा लिया, वही चांद प्रखंड के उप प्रमुख के लिए 2 उम्मीदवारों के द्वारा अपना नामांकन भरा गया।
चुनाव उपरांत दिनेश प्रसाद बिंद को 10 मत प्राप्त हुए जबकि सतीश सिंह को 6 मत प्राप्त हुए इस तरह से दिनेश प्रसाद बिंद चांद प्रखंड के लिए उप प्रमुख पद पर चुन लिए गए, चुनाव प्रांत सभी प्रमुख एवं उप प्रमुख को भभुआ अनुमंडल पदाधिकारी प्रियरंजन राजू के द्वारा गोपनीयता एवं मद्य निषेध की शपथ दिलवाने के उपरांत प्रमाण पत्र सौंपे गए हैं वहीं प्रमुख एवं उप प्रमुख के समर्थकों में भारी खुशी देखी गई।
- प्रशांत किशोर ने राहुल गांधी के बिहार दौरे पर साधा निशाना
- अपराधियों ने गोली मार दो युवको को उतारा मौत के घाट, जाँच में जुटी पुलिस