Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के ग्राम पंचायत इसिया के ग्राम फकराबाद के वार्ड संख्या 13 में रात 11 बजे के बाद अचानक एक घर में आग लग गई, जिस कारण से घर में सोए हुए 4 लोग झुलस गए हैं, इसके साथ ही घर में रखे गए नगदी सहित अन्य सामान जलकर राख हो गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आग लगने की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए पीड़ित गृह स्वामी साजन डोम के द्वारा बताया गया गुरुवार की रात 11 बजे सभी लोग खाना खाकर घर में सो गए अचानक लोगों की आंख खुली उस दौरान काफी भीषण तरीके से घर जल रहा था, सभी लोग जान बचाकर किसी तरह भागने लगे, भागने के क्रम में साजन डोम एवं साजन डोम की पत्नी एवं दो छोटे बच्चे आग के तेज लपट के कारण झुलस गए घर में रखे सामान आग की अधिक तीव्रता के कारण नहीं निकाला जा सका।
जिस कारण से 4 हजार रुपए नगद, खाने पीने के सामान, बिछावन, खाट घर के सभी सदस्यों के कपड़े एवं सूप टोकरी, दउरा आदि जलकर राख हो गए, पीड़ित परिवार बहुत ही निर्धन है सूप, टोकरी, दउरा आदि बनाकर जीवन यापन करने का कार्य करता है आग कैसी लगी यह किसी को ज्ञात नहीं है पीड़ित परिवार के द्वारा मदद की गुहार लगाई जा रही है।
वहीं इससे जुड़ी जानकारी लेने पर चैनपुर सीओ पुरेंद्र कुमार सिंह के द्वारा बताया गया आग कैसे लगी इसकी जांच करवाई जा रही है जांच के आधार पर सरकार की तरफ से निर्धारित मिलने वाले मुआवजे की राशि पीड़ित परिजनों को दिया जाएगा।