Bihar news: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खरिगांवा में शनिवार की रात अज्ञात कारणों से घर में लगी आग के कारण घर में बांधे गए 2 भैंसों के गंभीर रूप से जलने का मामला सामने आए हैं, इसके साथ ही गेहूं एवं पशुओं के लिए रखे गए ब्रान सहित अन्य सामान जल गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पीड़ित भैंस पालक भूपेंद्र कुमार भारती पिता संकठा राम के द्वारा बताया गया घर से बिल्कुल सटे हुए ही मड़ई बनाई गई थी, मड़ई को पुआल से छाया गया था, मड़ई में ही रखे गए पशुओं के लिए ब्रान एवं गेहूं आदि बारिश में ना भींगे जिसे लेकर मड़ई के नीचे से मोटी प्लास्टिक लगाई गई थी, शनिवार की रात सब कोई सोए हुए थे।
- कांग्रेस ने उपेंद्र कुशवाहा को दिया आमंत्रण कहा, आए तो स्वागत करेंगे
- मतदाताओं को ईवीएम स्थल के बाहर उपलब्ध होगी मोबाइल रखने की सुविधा
उस समय अचानक अज्ञात कारणों से मड़ई में आग लग गई जब आग काफी तेजी से बढ़ गया और आग में जलने के कारण भैंस चिल्लाने लगी तो घर के लोग जागे , एक भैंस की रस्सी कुछ कमजोर थी जिस कारण से वह खूटे को उखाड़ कर घर में इधर-उधर भागने लगी जिसे तत्काल इनके पिता के द्वारा किसी तरह बाहर निकाला गया, दूसरी भैंस निकालने के क्रम में इनके पिता भी आग के कारण जख्मी हो गए, एवं दूसरी भैंस भी गंभीर जख्मी हो गई घर में रखे गए 2 बोरी गेहूं एवं 5 बोरा ब्रान सहित बिछावन खाट आदि सभी जल गए।
- श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने इंडी गठबंधन पर जमकर किया हमला
- पुलिस ने छापेमारी कर जुआ खेल रहे 6 युवको को किया गिरफ्तार
मड़ई के नीचे से लगाई गई, प्लास्टिक के गलकर कर नीचे गिरने से भैंस ज्यादा जल गए हैं, आग लगने की सूचना पीड़ित परिवार के द्वारा चैनपुर थाने में लिखित रूप से दी गई है रविवार होने के कारण अंचल कार्यालय बंद था जिस कारण से अंचल कार्यालय में सोमवार को आवेदन दिया जाएगा। बताया जा रहा है भैंस पालन काफी गरीब परिवार है मेहनत मजदूरी करके लोगों के द्वारा जीवन यापन किया जाता है अगलगी कि इस घटना से काफी क्षति हुई है।
- ठनका गिरने से तीन महिलाओं की मौत, पांच घायल – भभुआ, बिहार
- बकाया भुगतान नहीं करने पर जल संसाधन विभाग की 3.75 एकड़ जमीन नीलामी का आदेश