Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भदौला बीते नवंबर माह में एक सीएसपी सेंटर से अज्ञात चोर के द्वारा रात के पहर लैपटॉप नगदी, कीबोर्ड सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान की चोरी कर ली गई थी, उक्त मामले का पुलिस ने सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है एवं सीएसपी सेंटर से चोरी गए नकदी रुपए, लैपटॉप सहित अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार आरोपित ग्राम भदौला के निवासी रामगहन प्रजापति के पुत्र सीताराम प्रजापति हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि बीते नवंबर माह 2021 में ग्राम भदौला में संचालित एक सीएसपी सेंटर से लैपटॉप और नकदी की चोरी हुई थी उस मामले में सीएसपी संचालक संजय कुमार पिता रामप्यारे बिंद के द्वारा, आवेदन दिया गया था, जिसमें नगद रुपए लैपटॉप, कीबोर्ड, माउस आदि चोरी की बात बताते हुए अज्ञात लोगों के विरुद्ध आरोप लगाकर कार्रवाई की गुहार लगाई गई थी, मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
- भड़काऊ भाषण को लेकर उत्तम पटेल सहित दो लोगों पर FIR
- जमीनी विवाद में जमकर मारपीट, 17 गिरफ्तार पिस्टल कारतूस व मैगजीन बरामद
अनुसंधान के क्रम में उसी गांव के सीताराम प्रजापति कि इस कांड में संलिप्तता पाई गई, जिन्हें शुक्रवार की शाम उन्हें उनके घर से छापेमारी करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया, जिसके बाद उनकी निशानदेही पर चोरी किए गए डेल कंपनी के लैपटॉप, कीबोर्ड 17 सौ रुपए नगद आदि बरामद किया गया है, जिन्हें थाने पर लाने के उपरांत अन्य स्थलों पर हुए चोरी से संबंधित भी पूछताछ की जा रही है जिसके उपरांत उन्हें जेल भेजा जाएगा।
- Sahara Refund Portal: सहारा में फंसा है पैसा तो तुरंत करें ऐसे आवेदन, जाने पूरी प्रक्रिया
- नए वर्ष में इन पिकनिक स्थलों पर उठा सकते हैं आप आनंद