Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
वही इस भीषण गर्मी में ग्राहक सेवा केंद्र से सड़क तक महिलाओं की भीड़ से विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो गयी। आस-पास के दुकानदार दुकान बंद करने लगे। वार्ड संख्या 6 के वार्ड पार्षद प्रतिनिधि शीपू चौधरी ने मोहनियां के बीडीओ व थानाध्यक्ष को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंचे बीडीओ, थानाध्यक्ष व महिला पुलिस ने काफी मशक्कत से महिलाओं को घर भेजा। महिलाएं इसको अफवाह मानने को तैयार नहीं थीं। उनका कहना था कि चुनाव के बाद नेताओं ने घोषणा की थी कि महिलाओं के खाते में एक लाख रुपये भेजा जाएगा।
मामले से सम्बंधित जानकारी देते हुए बीडीओ संजय कुमार दास ने बताया कि शनिवार को उन्हें सूचना मिली कि मध्य बिहार ग्रामीण बैंक के समीप अवस्थित एक ग्राहक सेवा केंद्र में खाता खोलवाने के लिए सैकड़ो की संख्या में महिलाएं जुटी हुई हैं। भीषण गर्मी व लू में इतनी संख्या में महिलाओं को एकत्रित देख कर लोग अचंभित थे। वहां पहुंचकर महिलाओं से पूछताछ की गई तो उनका कहना था कि बैंक खाते में सरकार द्वारा पैसा आने वाला है। इसीलिए वे मोहनिया में खाता खोलवाने के लिए आई हैं। भीड़ में जिले के कई प्रखंडों के साथ बक्सर की भी महिलाएं शामिल थीं। कुछ महिलाएं गोद में बच्चों को लिए हुए थीं। मोहनिया के थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी व पुलिस के सहयोग से महिलाओं को घर भेजा गया। महिलाओं को समझाया गया कि यह अफवाह है। इस पर ध्यान न दें। सरकार की ऐसी कोई योजना नहीं है।