Home गोपालगंज गोपालगंज में हथियारबंद अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान से लूटे एक करोड़ के...

गोपालगंज में हथियारबंद अपराधियों ने ज्वेलरी दुकान से लूटे एक करोड़ के जेवरात सहित अन्य सामान

Bihar: गोपालगंज जिले के थावे थाना क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय बाजार में स्थित एक आभूषण दुकान से मंगलवार को दो बाइक पर सवार चार की संख्या पहुंचे लुटेरों ने हथियार के बल पर आभूषण दुकान से लाखों रूपए के जेवरात सहित अन्य सामानों की लूट की घटना को अंजाम दिया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

The robbers, who reached the number of four on two bikes on Tuesday from a jewelery shop located in the local market under Thawe police station area of Gopalganj district, have carried out the incident of looting jewelery and other items including jewelery worth lakhs of rupees from the jewelery shop on the strength of arms.

अपराधियों के द्वारा दुकानदार को गन प्वाइंट पर रखकर ज्वेलरी शॉप में लूटपाट की गई, जाते-जाते अपराधियों ने दहशत कायम करने के लिए दो राउंड फायरिंग भी की, इस दौरान 1 किलो सोना के अलावा 15 से 20 किलो चांदी की लूट हुई है, जिसका अनुमानित मूल्य 50 से 60 लाख है।

The jewelery shop was robbed by the criminals by keeping the shopkeeper at gun point, the criminals also fired two rounds to create panic, during which 15 to 20 kg of silver was looted apart from 1 kg of gold. Estimated value is 50 to 60 lakhs.

जानकारी के अनुसार थावे बाजार स्थित स्टेट बैंक के सामने लल्लन प्रसाद की ज्वेलरी शॉप पर हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल दिया, स्वर्ण व्यवसाई को गन पॉइंट पर रखकर आभूषण लूट लिए ऐसे में स्थानीय दुकानदारों को इस घटना ही कानो कान खबर नहीं लगी, दहशत फैलाने के लिए बदमाशों ने जाते-जाते दौरान दो राउंड फायरिंग भी की तब जाकर स्थानीय दुकानदारों और अन्य लोगों को इसकी जानकारी हुई।

According to the information, armed criminals raided Lallan Prasad’s jewelery shop in front of the State Bank of Thawe Bazar, robbed the jewelery by keeping the gold merchant at gunpoint, so the local shopkeepers did not get the news of this incident only, to spread panic. For this, the miscreants also fired while on the way, only then the local shopkeepers and other people came to know about it.

घटना के बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई मौके पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है, लुटेरों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है, इस घटना के बाद स्थानीय दुकानदारों और स्वर्ण व्यवसायियों में काफी आक्रोश है, पूरे बाजार को बंद कर व्यवसायियों ने आक्रोश व्यक्त किया और जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

After the incident, the local police was informed about the incident, the police has started investigating the matter, the police are continuously raiding to arrest the robbers, after this incident, there is a lot of resentment among the local shopkeepers and gold traders, the entire market has been destroyed. The businessmen expressed their outrage and demanded the arrest of the perpetrators at the earliest.

Exit mobile version