Home लखीसराय व्यवसाई का हुआ अपहरण पुलिस की तत्परता से 2 घंटों में हुआ...

व्यवसाई का हुआ अपहरण पुलिस की तत्परता से 2 घंटों में हुआ मामले का खुलासा, हथियार के साथ पांच गिरफ्तार

Bihar: लखीसराय जिले के कबैया थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार समिति से सोमवार की शाम एक व्यवसायी का अपहरण एक्सयूवी सवार अपराधियों ने कर लिया हालांकि अपहरण की घटना के 2 घंटे के अंदर ही पुलिस ने व्यवसाई को बरामद करते हुए अपहरण में शामिल अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है, इन अपराधियों में से पांच अपहर्ताओं झारखंड धनबाद के एवं एक बिहार की राजधानी पटना का रहने वाला है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

अपहरण के पीछे रुपयों के लेन-देन की बातें सामने आ रही है, एसडीपीओ रंजन कुमार ने बताया कि बाजार समिति के व्यवसाई मनोज कुमार का अपहरण एक्सयूवी सवार अपराधियों ने कर लिया था जिसके बाद पुलिस टीम सक्रिय हुई और शहर के अंदर ही एक्सयूवी कार को कब्जे में करते हुए उसमें सवार सभी अपराधियों को दबोच लिया, इनके पास से एक दोनाली बंदूक, 15 कारतूस, 6 मोबाइल, दो वॉकी टॉकी बरामद किया गया है, साथ ही अपहृत व्यवसाई मनोज कुमार को भी बरामद कर लिया गया है।

अपहरणकर्ताओं की पहचान धनबाद जिले के थाना झरिया अंतर्गत भगतडीह गांव के सुरेंद्र सिंह के पुत्र दीपक कुमार, धनबाद के ही गोविंदपुर कुरची के सुबोध हरि के पुत्र राजा कुमार हरि, धनबाद के भूली थाना अंतर्गत न्यू इस्माइलपुर पांडरपाला गांव के नूर हसन के पुत्र अमीर हसन, धनबाद जिले के कतरासगढ़ के आनंद नगर भगत सिंह चौक के नंदगोपाल शर्मा के पुत्र विवेक कुमार शर्मा, धनबाद के ही भूली थाना अंतर्गत स्व. केशो सिंह के पुत्र अरविंद कुमार एवं पटना जिले के पालीगंज थाना के पैपुरा गांव के संजय कुमार के पुत्र अभिषेक कुमार के रूप में की गई है।

अपराधियों के अलावा इस घटना में कुछ अन्य स्थानीय अपराधी भी शामिल थे जो हथियार सहित भागने में सफल रहे, पुलिस उनकी खोज में छापेमारी कर रही है, वही अपहरणकर्ताओं द्वारा व्यवसायी के साथ मारपीट भी की गई, फ़िलहाल अपहृत व्यवसाई और अपहरणकर्ता से पूछताछ की जा रही है।

Exit mobile version