Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंधु केंवट हरियाणा में रहकर मजदूरी करता है, जिसकी पत्नी किरण देवी व पुत्र गोलू कुमार गांव पर रहते हैं। वही सुबह करीब 8:00 बजे जब वह रसोई घर में नाश्ता बनाने के लिए गयी तो पहले से गैस लीकेज था जिससे आग लग गई और घटनास्थल पर ही मां व पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। पड़ोस की महिलाएं जब चिल्लाने की आवाज सुनी तो वहां पहुंची तो देंखी की मां व पुत्र आग की लपटों के बीच मदद की आस लगाए छटपटा रहें हैं।
जिसके बाद काफी संख्या में लोग बचाने के लिए वहां पहुंचे। वही घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष गिरीश कुमार भी मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच कर आग को बुझाया। जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया।