Home बाँका गैस सिलेंडर कर रहा था लीक खाना बनाने पहुंची महिला ने जिलाई...

गैस सिलेंडर कर रहा था लीक खाना बनाने पहुंची महिला ने जिलाई तीली हुआ ब्लास्ट 5 की मौत, दो गंभीर

गैस सिलेंडर ब्लास्ट

Bihar: बांका जिले के रजौन थाना क्षेत्र अंतर्गत राजावार गांव में मंगलवार की शाम गैस फटने से एक ही परिवार के पांच बच्चों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं, विस्फोट इतना जबरदस्त था कि आसपास के घरों की दीवारें भी हिल उठी, सैकड़ों लोग घर छोड़कर बाहर निकल आए लोगों को लगा कि भूकंप आया है जब लोग मौके पर पहुंचे तो पांच लाशे बुरी स्थिति में बिखरी पड़ी थी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

गैस सिलेंडर ब्लास्ट
गैस सिलेंडर ब्लास्ट

जानकारी के अनुसार प्रकाश पासवान अपने एक कमरे के घर में रहते हैं, पड़ोस में उनके भाई अशोक पासवान का घर है प्रकाश पास वाले कमरे में गैस सिलेंडर से गैस लिक कर रही थी, घर में प्रकाश पासवान के पुत्र अंकुश कुमार, पुत्री अंशु कुमारी, सीमा कुमारी और शिवानी कुमारी के अलावा सोनी कुमारी कमरे में खेल रही थी, प्रकाश भी आसपास ही थे सोनी प्रकाश के भाई अशोक पासवान के पुत्र थी।

इसी दौरान प्रकाश की पत्नी सरिता खाना बनाने के लिए आई, जैसे ही उन्होंने गैस का चूल्हा जलाने के लिए तीली जलाई पूरे कमरे में आग लग गई, सविता चिल्लाते हुए कमरे से बाहर भाग गई इसके बाद तुरंत सिलेंडर में विस्फोट हो गया और 5 बच्चों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, मृतकों में अंकुश कुमार  (12), अंशु कुमारी (8), सीमा कुमारी (4),शिवानी कुमारी (6), सोनी कुमारी (3) इसमें चार सहोदार भाई-बहन शामिल हैं जबकि सोनी कुमारी प्रकाश पासवान की पुत्री थी रिश्ते में चचेरी बहन है।

घटना के बाद हर ओर चीख-पुकार मच गया, मौके पर ग्रामीण बच्चों को अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे लेकिन तब तक सभी बच्चों की मौत हो चुकी थी, ग्रामीणों ने घटना में गंभीर रूप से जख्मी प्रकाश पासवान और उनकी पत्नी सरिता देवी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, घटना की सूचना मिलते ही धोरैया विधायक भूदेव चौधरी, जिलाधिकारी सुहर्ष भगत, एसपी अरविंद कुमार गुप्ता व एसडीओ प्रीति समेत अन्य अधिकारी मौके पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया साथ ही घटना से संबंधित विस्तृत जानकारी ली।

इस घटना के संबंध में बांका जिलाधिकारी सुहर्ष भगत ने कहा कि इस मामले की गहराई से जांच कराई जाएगी, अगर एजेंसी से लिक सिलेंडर दिया गया होगा तो जांच के बाद संबंधित गैस एजेंसी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, प्रावधान के अनुसार प्रशासन पीड़ित परिवार को हरसंभव मुआवजा उपलब्ध कराएगा, पीड़ित परिवार की सहायता की जाएगी।

Exit mobile version