Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत डूमकोन में बीते 30 अक्टूबर की तिथि को स्वर्गीय राम बचन यादव की पांचवी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्रों के द्वारा आयोजित की गई रंगारंग कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में भीड़ जुटी, इस मामले में आचार संहिता, कोविड-19 गाइडलाइन उल्लंघन एवं बिना अनुमति कार्यक्रम आयोजित करवाने को लेकर चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत डूमरकोन के ग्राम डूमरकोन में 30 अक्टूबर की तिथि को आयोजित रामबचन यादव उर्फ रामबचन पहलवान के पुण्यतिथि के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जिसमें मुख्य अतिथि खेसारी लाल यादव को बनाया गया था। उस कार्यक्रम में बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान सहित चैनपुर प्रखंड के कई पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधि उपस्थित थे, हालांकि इस कार्यक्रम को लेकर कहीं कोई बैनर आदि नहीं लगवाए गए थे।
- पति के साथ स्टेशन जा रही महिला पुलिसकर्मी को अपराधियों ने मारा गोली, रेफर
- नगद रुपए और हेरोईन के साथ कारोबारी गिरफ्तार
मगर इस कार्यक्रम से जुड़े लोगों के द्वारा इंटरनेट के माध्यम से इसका प्रचार प्रसार किया गया था, आयोजित कार्यक्रम की तिथि को लगभग 3 हजार से ऊपर की संख्या में खेसारी लाल यादव के रंगारंग कार्यक्रम को देखने के लिए भीड़ जुटी, उस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का किसी के द्वारा कोई अनुपालन नहीं किया गया भारी भीड़ के दौरान सभी बिना मास्क के वहां मौजूद रहे, इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग के नाम पर जमकर धक्का-मुक्की हुई भीड़ का आलम यह था कि एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाने के लिए लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी।
- 2 वर्ष साथ में रह शादी का झांसा देकर युवक फरार, युवती ने घर पहुंच जमकर किया हंगामा
- केस दर्ज कराने गए युवक के साथ पुलिस किया मारपीट
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत डूमरकोन के ग्राम डूमरकोन में स्वर्गीय रामबचन यादव के पुत्र बब्बन यादव एवं ददन यादव उर्फ पिकल यादव दोनों के द्वारा अपने पिता के पुण्यतिथि के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन बिना प्रशासन की अनुमति के की गई थी, उस दौरान भारी संख्या में भीड़ जुटी, जहां कोविड-19 गाइडलाइन का किसी के द्वारा कोई भी अनुपालन नहीं किया गया, इस मामले में बब्बन यादव एवं ददन यादव के ऊपर आचार संहिता, बिना अनुमति कार्यक्रम का आयोजन एवं कोविड-19 गाइडलाइन के उल्लंघन को लेकर दोनों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
- 8 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या करने वाले दो आरोपितों को मृत्युदंड
- निलंबित अंचलाधिकारी प्रिंस राज के घर विजिलेंस टीम ने मारा छापा, मचा हड़कंप