Home चैनपुर चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, तीन घायल पुलिस ने...

चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में मारपीट, तीन घायल पुलिस ने की कार्रवाई 4 को किया गिरफ्तार भेजा जेल

मारपीट में घायल लोग

Fight between two parties over electoral rivalry, three injured police took action, arrested 4, sent to jail

मारपीट में घायल लोग
मारपीट में घायल लोग

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम बिड्डी में शुक्रवार 8 अक्टूबर को पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद चुनावी रंजिश को लेकर गांव के ही दो पक्षों के बीच शनिवार 9 अक्टूबर को जमकर मारपीट हुई, इस मारपीट के दौरान 3 लोग घायल हो गए जिन का इलाज चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया गया, जिसके बाद इस मामले में चैनपुर थाने में दोनों पक्षों के द्वारा की गई शिकायत के आधार पर चार लोगों को गिरफ्तार करते हुए पुलिस के द्वारा जेल भेजने की कार्रवाई की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष उदय भानु सिंह के द्वारा बताया गया कि ग्राम बिड्डी में शनिवार दो पक्षों के बीच चुनावी रंजिश को लेकर मारपीट हुई, घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा 4 लोगों को गिरफ्तार किया है, वही इस मारपीट में कृपाशंकर सिंह एवं बाबूलाल सिंह दोनों के पिता स्वर्गीय राम सूरत सिंह एवं सुदर्शन सिंह पिता रामजी सिंह के सर में चोट लगी है जिन का इलाज चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।

इस मामले को लेकर दोनों पक्षों के द्वारा आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है, प्रथम पक्ष जगजीत सिंह के द्वारा दिए गए आवेदन में 7 लोगों के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें उनके द्वारा बताया गया है कि यह दरवाजे पर बैठे थे, उस दौरान शेषमुनि सिंह सहित सात लोग दरवाजे पर आकर गाली गलौज एवं लाठी-डंडे से मारपीट करने लगे, जिसमें यह लोग घायल हो गए हैं।

वहीं दूसरे पक्ष से ग्राम बिड्डी के ही निवासी से शेषमुनी सिंह के द्वारा आवेदन दिया गया जिसमें 3 लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है, उनके द्वारा बताया गया कि अपने दरवाजे पर बैठे थे उस दौरान दूसरे पक्ष के लोग गाली गलौज करते हुए इनके दरवाजे पर पहुंचे और मारपीट किए हैं। मामले में गिरफ्तार चारों लोगों को मेडिकल जांच करवाने के उपरांत भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया, पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Exit mobile version