Home मुजफ्फरपुर तेजस्वी यादव का ऐलान: बिहार की 243 सीटों पर लड़ेगा चुनाव, कांग्रेस...

तेजस्वी यादव का ऐलान: बिहार की 243 सीटों पर लड़ेगा चुनाव, कांग्रेस पर दबाव बढ़ा?

मुजफ्फरपुर रैली में तेजस्वी यादव का बड़ा दावा – हर सीट से होगा आरजेडी का मुकाबला

तेजस्वी यादव

बिहार, मुजफ्फरपुर, कांटी: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के एक बयान ने बिहार की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है। रविवार को मुजफ्फरपुर के कांटी हाईस्कूल मैदान में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए तेजस्वी ने कहा – “आप सब यह समझ लीजिए कि बिहार की 243 सीटों पर तेजस्वी चुनाव लड़ रहा है।”

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

तेजस्वी यादव

कांग्रेस पर दबाव या कार्यकर्ताओं का जोश?

तेजस्वी यादव का यह बयान अब सियासी हलकों में चर्चा का विषय बन गया है। सवाल यह उठ रहा है कि यह टिप्पणी कांग्रेस पर दबाव बनाने की राजनीति है या फिर कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा रखने की रणनीति।

मोदी पर हमला, लालू की उपलब्धियों का बखान

सभा के दौरान तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और केंद्र सरकार की नीतियों को विफल करार दिया। इसके बाद उन्होंने लालू प्रसाद यादव की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए दावा किया कि “हम फिर आएंगे।”

कांग्रेस की सीटों पर भी नजर?

तेजस्वी ने अपने भाषण में मुजफ्फरपुर, गायघाट, बोचहां और कांटी समेत कई सीटों का जिक्र किया। इनमें से मुजफ्फरपुर विधानसभा सीट पर फिलहाल कांग्रेस का कब्जा है। ऐसे में माना जा रहा है कि तेजस्वी का यह बयान कांग्रेस को अप्रत्यक्ष संदेश देने की कोशिश है।

राहुल गांधी के बयान से जोड़कर देखी जा रही कड़ी

गौरतलब है कि हाल ही में जब राहुल गांधी से पूछा गया था कि महागठबंधन का सीएम चेहरा कौन होगा, तो उन्होंने इस सवाल को टाल दिया था। अब तेजस्वी यादव के “243 सीटों पर चुनाव लड़ने” वाले बयान ने एक बार फिर इस बहस को हवा दे दी है कि क्या राजद कांग्रेस पर दबाव बनाने की रणनीति अपना रही है।

Exit mobile version