Home कैमूर कैमूर के 824 उद्यमियों के खाते में डाली गई प्रथम किस्त की...

कैमूर के 824 उद्यमियों के खाते में डाली गई प्रथम किस्त की 4 करोड़ 12 लाख की राशि

Bihar: कैमूर जिले के मुंडेश्वरी सभागार कक्ष में 15 जुलाई 2025 मंगलवार को सेमिनार का आयोजन करते हुए 2024-25 अंतर्गत चयनित 824 उद्यमियों के खाते में प्रथम किस्त की राशि पटना के द्वारा आरटीजीएस के माध्यम से हस्तांतरित करने का कार्य किया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए महाप्रबंधक जिला उद्योग कैमूर हेमलता सिंह के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया, वर्ष 2024 25 के अंतर्गत चयनित 824 उद्यमी जिन्हें 100% अनुदान पर 2 लाख की राशि बिहार सरकार के माध्यम से लघु उद्योग के लिए दिया जाना है, राशि के भुगतान के लिए सेमिनार का आयोजन करते हुए उद्योग विभाग बिहार पटना के द्वारा सभी उद्यमियों के खाते में प्रथम किस्त की राशि 50 हजार रुपए उद्योग मंत्री बिहार सरकार एवं अपर मुख्य सचिव उद्योग विभाग विभाग द्वारा रिमोट के द्वारा आरटीजीएस के माध्यम से किया गया है, हस्तांतरण की जाने वाली कुल राशि 4 करोड़ 12 लख रुपए हैं।

वैसे सभी उद्यमी जिन्हें प्रथम किस्त के रूप में 50 हजार रुपए प्राप्त हुए हैं, उन्हें महाप्रबंधक कैमूर के द्वारा आगाह किया गया है, किसी भी बिचौलिए के झांसे में नहीं आए किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला उद्योग केंद्र कैमूर से संपर्क करें, खाते में हस्तांतरित की गई राशि का उपयोग मशीनरी की खरीदारी में किया जाना है वह भी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन करके या जिस दुकानदार से मशीनरी की खरीदारी होगी, उसके खाते में चेक के माध्यम से पैसे का भुगतान किया जाएगा है, जिसका जीएसटी बिल अनिवार्य है, नगद भुगतान किसी भी हाल में नहीं किया जाना है, प्रथम किस्त की राशि का जीएसटी बिल उद्योग विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन सबमिट करने के जांचों उपरांत ही उन्हें दूसरी किस्त की राशि भुगतान किया जाएगा।

Exit mobile version