Home बिहार कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह

Bihar: बिहार के कृषि मंत्री को सुधाकर सिंह ने रविवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया उन्हें अपना इस्तीफा पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा, सीएम ने इस्तीफा स्वीकार करते हुए राज्यपाल को अपनी अनुशंसा भेज दी है, अब पर्यटन मंत्री कुमार सर्वजीत को कृषि विभाग आवंटित किया गया है जबकि पर्यटन विभाग का प्रभाव डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सौंप दिया गया है, दरअसल कृषि अपने बयानों को लेकर लगातार विवादों में चल रहे थे उन्होंने एक बयान में कहा था कि मेरी विभाग में चोर है और मैं उन चोरों का सरदार वही महागठबंधन के सरकार में 32 दिन में दूसरे मंत्री का इस्तीफा है दोनों मंत्री ही राजद कोटे से थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

इससे पहले 31 अगस्त को पूर्व कानून मंत्री कार्तिक सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दिया था वह अपहरण के एक केस में कोर्ट की नजर में फरार थे और अब कृषि मंत्री ने भी अपना त्यागपत्र दे दिया, वहीं राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार के कृषि मंत्री ने अपना त्यागपत्र बिहार सरकार को दे दिया है हम नहीं चाहते हैं कोई लड़ाई आगे बढ़े किसान और जवान की भूमिका को कभी नकारा नहीं जा सकता आज के दिन बिहार के कृषि मंत्री में अपना त्याग पत्र भेजा है ताकि सरकार अच्छी तरह से चल सके।

वही सुशील मोदी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि 2 माह में नीतीश सरकार का दूसरा विकेट गिरा अभी नीतीश कुमार की और फजीहत होना बाकी है यह लड़ाई अब जगदा बाबू बनाम नीतीश कुमार की लड़ाई में बदल गई अगला विकेट जगदा बाबू का भी हो सकता है, वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में किसान परेशान है उन्होंने कृषि विभाग के भ्रष्टाचार को उठाया था सरकार में अफसरशाही हावी है नीतीश तेजस्वी के जेल जाने के इंतजार कर रहे हैं और तेजस्वी मुख्यमंत्री बनने का, नई तेजस्वी-नीतीश सरकार में कृषि विभाग के मंत्री सुधाकर सिंह के उस बयान जिसमें उन्होंने अपने विभाग के अफसरों को चोर और खुद को चोरों का सरदार कहा था उससे बवंडर जैसी स्थिति है।

बताया जा रहा है कि कैबिनेट बैठक में एजेंडो पर बातचीत खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुधाकर सिंह को टोक दिया मुख्यमंत्री का टोकना है मतलब सफाई मांगना ही होगा लेकिन इस पर सुधाकर सिंह ने दो टूक में जवाब दिया कि विभाग में अफसरशाही हावी है बिहार सरकार कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने अपनी ही सरकार में चल रहे भ्रष्टाचार की कलई खोल कर रख दी थी कैमूर में उन्होंने कहा कि हम चोरों के सरदार है यही नहीं उन्होंने बीज निगम पर भी आरोप लगाते हुए कहा था कि निगम के बीज फर्जी है ढाई दो सौ करोड़ रुपए के बीज निगम ही खा जाता है, इस दौरान उन्होंने मंत्रालय के माप तोल विभाग को वसूली विभाग भी कह दिया था।

वहीं बिहार कैबिनेट के गन्ना उद्योग मंत्री कार्तिक कुमार ने कल देर शाम इस्तीफा दे दिया उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा है जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए राज्यपाल फागू चौहान को अपनी अनुशंसा भेज दी है साथ ही करना उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता को दे दिया है।

Exit mobile version