Homeबिहारकृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा

Bihar: बिहार के कृषि मंत्री को सुधाकर सिंह ने रविवार को मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया उन्हें अपना इस्तीफा पत्र मुख्यमंत्री को सौंपा, सीएम ने इस्तीफा स्वीकार करते हुए राज्यपाल को अपनी अनुशंसा भेज दी है, अब पर्यटन मंत्री कुमार सर्वजीत को कृषि विभाग आवंटित किया गया है जबकि पर्यटन विभाग का प्रभाव डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को सौंप दिया गया है, दरअसल कृषि अपने बयानों को लेकर लगातार विवादों में चल रहे थे उन्होंने एक बयान में कहा था कि मेरी विभाग में चोर है और मैं उन चोरों का सरदार वही महागठबंधन के सरकार में 32 दिन में दूसरे मंत्री का इस्तीफा है दोनों मंत्री ही राजद कोटे से थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

इससे पहले 31 अगस्त को पूर्व कानून मंत्री कार्तिक सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दिया था वह अपहरण के एक केस में कोर्ट की नजर में फरार थे और अब कृषि मंत्री ने भी अपना त्यागपत्र दे दिया, वहीं राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि बिहार के कृषि मंत्री ने अपना त्यागपत्र बिहार सरकार को दे दिया है हम नहीं चाहते हैं कोई लड़ाई आगे बढ़े किसान और जवान की भूमिका को कभी नकारा नहीं जा सकता आज के दिन बिहार के कृषि मंत्री में अपना त्याग पत्र भेजा है ताकि सरकार अच्छी तरह से चल सके।

वही सुशील मोदी ने भी ट्वीट करते हुए लिखा कि 2 माह में नीतीश सरकार का दूसरा विकेट गिरा अभी नीतीश कुमार की और फजीहत होना बाकी है यह लड़ाई अब जगदा बाबू बनाम नीतीश कुमार की लड़ाई में बदल गई अगला विकेट जगदा बाबू का भी हो सकता है, वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि बिहार में किसान परेशान है उन्होंने कृषि विभाग के भ्रष्टाचार को उठाया था सरकार में अफसरशाही हावी है नीतीश तेजस्वी के जेल जाने के इंतजार कर रहे हैं और तेजस्वी मुख्यमंत्री बनने का, नई तेजस्वी-नीतीश सरकार में कृषि विभाग के मंत्री सुधाकर सिंह के उस बयान जिसमें उन्होंने अपने विभाग के अफसरों को चोर और खुद को चोरों का सरदार कहा था उससे बवंडर जैसी स्थिति है।

jama-khan-advertisment

बताया जा रहा है कि कैबिनेट बैठक में एजेंडो पर बातचीत खत्म होने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सुधाकर सिंह को टोक दिया मुख्यमंत्री का टोकना है मतलब सफाई मांगना ही होगा लेकिन इस पर सुधाकर सिंह ने दो टूक में जवाब दिया कि विभाग में अफसरशाही हावी है बिहार सरकार कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ने अपनी ही सरकार में चल रहे भ्रष्टाचार की कलई खोल कर रख दी थी कैमूर में उन्होंने कहा कि हम चोरों के सरदार है यही नहीं उन्होंने बीज निगम पर भी आरोप लगाते हुए कहा था कि निगम के बीज फर्जी है ढाई दो सौ करोड़ रुपए के बीज निगम ही खा जाता है, इस दौरान उन्होंने मंत्रालय के माप तोल विभाग को वसूली विभाग भी कह दिया था।

वहीं बिहार कैबिनेट के गन्ना उद्योग मंत्री कार्तिक कुमार ने कल देर शाम इस्तीफा दे दिया उन्होंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा है जिसे उन्होंने स्वीकार करते हुए राज्यपाल फागू चौहान को अपनी अनुशंसा भेज दी है साथ ही करना उद्योग विभाग का अतिरिक्त प्रभार राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री आलोक कुमार मेहता को दे दिया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments