Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम करजांव में शराब बिक्री की सूचना पर पुलिस के द्वारा की गई छापेमारी के दौरान पुलिस द्वारा काफी मात्रा में देसी शराब बरामद किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
मौके पर से एक धंधेबाज गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि एक मौके पर से भागने में कामयाब हो गया है, गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान बिगाऊ गौड़ पिता लोकू गौड़ ग्राम करजांव के निवासी के रूप में हुई है।
जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया, सूचना मिली थी करजांव में भारी मात्रा में शराब लाकर बिक्री किया जा रहा है, सूचना के सत्यापन के लिए छापेमारी की गई छापेमारी के दौरान धंधेबाज एक बोरी में शराब को भर रहे थे, पुलिस को देखकर भागने लगे मौके पर से एक धंधेबाज बिगाऊ गौड़ को पकड़ लिया गया।
जबकि दूसरा धर्मेंद्र नाम का युवक भागने में कामयाब हो गया मौके पर से बोरे में भरा शराब जब्त कर गिनती की गई तो कुल 78 पीस ब्लू लाइम पाए गए, शराब के साथ गिरफ्तार धंधेबाज को चैनपुर थाना लाने के बाद अन्य पूछताछ करते हुए मेडिकल जांच कराकर उसे भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है, जबकि फरार धंधेबाज के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।