Home चैनपुर भारी मात्रा में देसी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार कार जब्त

भारी मात्रा में देसी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार कार जब्त

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना की पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली है छापेमारी करते हुए उत्तर प्रदेश की तरफ से आ रहे एक वाहन की तलाशी के दौरान भारी मात्रा में देसी शराब बरामद किए गए हैं, जबकि धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है गिरफ्तार धंधेबाज उत्तर प्रदेश के बलुआ थाना क्षेत्र के ग्राम कैलावर निवासी रंजीत कुमार पिता भुआल राम बताया गया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

चैनपुर थाना

इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया सूचना मिली थी उत्तर प्रदेश की तरफ से एक इंडिगो कार में भारी मात्रा में देसी शराब लाया जा रहा है, तत्काल एसआई शंभू सिंह के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया और ग्राम फकराबाद के समीप घेराबंदी की गई, पुलिस को देख शराब धंधेबाज वाहन लेकर भागने लगा, जिसे पुलिस बल के सहयोग से पीछा करते हुए पकड़ लिया गया।

जब कार की तलाशी ली जाने लगी तो कार से 152 एमएल का 952 बोतल जगधारी ब्रांड का देसी मसालेदार शराब बरामद किया गया, जिसकी कुल मात्रा 171 लीटर है, गिरफ्तार शराब तस्कर से शराब तस्करी से संबंधित अन्य जानकारियां ली जा रही है कि उनके द्वारा शराब कहां से लाया जा रहा था और कहां ले जाए जा रहा था पुछताछ के बाद मेडिकल जांच करवाते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा।

Exit mobile version