Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालयों में शनिवार सुरक्षित कार्यक्रम के तहत शिक्षकों द्वारा बच्चों को बाढ़ से बचाव की जानकारी दी गई है, एवं पूर्वाभ्यास भी कराया गया।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
बच्चों को बाढ़ के दौरान क्या सावधानियां बरतनी चाहिए जिसके विषय में विस्तार से बताया गया, खानपान के साथ बचाव के अन्य तरीकों को भी शिक्षकों द्वारा बच्चो के साथ साझा की गई है, शिक्षकों के द्वारा जो मुख्य बातें बताई गई उनमें, बाढ़ के दौरान खाना ढक कर रखें, हल्का भोजन करें एवं उबला हुआ पानी पिएं।
चावल का पानी व नारियल पानी आदि का दस्त के समय सेवन करें एवं अन्य उपचार के लिए अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाएं, बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांटने में भी मदद करें, सबसे पहले कपड़े, जरूरी दवाइयां, निजी कागज आदि को वाटर प्रूफ बैग में डालकर उन्हें आपातकालीन बाक्स में अपने साथ रख लें।
अगर पानी की गहराई की जानकारी ना हो तो उसे कभी भी पार करने की कोशिश ना करें, बच्चों को बाढ़ के पानी के पास खेलने नही जाना चाहिए, बाढ़ के दौरान तत्काल बचाव के लिए स्थानीय उपलब्ध संसाधनों से जुगाड़ तकनीकी के माध्यम जैसे थर्मोकोल का बेड़ा बनाकर पानी में तैर सकते हैं, केले थम्स से बना बेडा, खाट का बेडा, मटका का बेरा, इन सब चीजों का प्रयोग कर नदी को पार किया जा सकता है और बाढ़ ग्रस्त इलाके से बाहर निकला जा सकता है, आदि छात्र – छात्राओं को जानकारी दी गई है।