Home मोहनिया कक्षा में में सोते रहे शिक्षक, खेलते रहे बच्चे, वीडियो वायरल

कक्षा में में सोते रहे शिक्षक, खेलते रहे बच्चे, वीडियो वायरल

ns news

Bihar: कैमूर जिला के मोहनिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत न्यू प्राथमिक विद्यालय छोटका सगरा में क्लास के दौरान एक शिक्षक अपना दायित्व भूल कर नींद में मशगूल नजर आए वहीं दूसरी तरफ बच्चे खेलते नजर आए, इसका एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो के सामने आते ही शिक्षा विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है, वही लोगो में आक्रोश है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

सरकारी तौर पर शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का दावा किया जा रहा है लेकिन धरातल पर इसका सच बिल्कुल विपरीत है सरकारी विद्यालयों की शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे है, शिक्षक अपनी जिम्मेदारी को न समझते हुए नींद में मशहूल रहे तो बच्चों का भविष्य प्रभावित होगा। ‌

वीडियो वायरल होने के बाद छोटा कटरा के अभिभावकों में आक्रोश है उनका कहना है कि पढ़ाने के समय में शिक्षा का विद्यालय में सोएंगे तो बच्चों का भविष्य कैसे बनेगा यह चिंता का विषय है, वीडियो वायरल होने के बाद पूरे इलाके में चर्चा हो रही है, सभी सरकारी विद्यालय की स्थिति यही है, सरकारी विद्यालयों के बदहाल शिक्षा व्यवस्था के कारण निजी विद्यालय फल फूल रहे हैं।

बताते चले कि प्रखंड के न्यू प्राथमिक विद्यालय छोटका सगरा में कुल 75 बच्चे नामांकित है यहां प्रधानाध्यापक सरवर आलम और शिक्षक शाहिद अंसारी कार्यरत है विद्यालय में बेंच डेस्क नहीं होने के कारण बच्चे जमीन पर बैठकर पढ़ाई करते हैं वही मोहनिया बीईओ के संबंध में पूछे जाने पर मोहनिया बीईओ धीरेंद्र प्रसाद ने कहा कि उन्हें इस मामले की जानकारी हुई है जो गंभीर बात है शिक्षक से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा इसके बाद कार्रवाई की जाएगी विद्यालय में शिक्षकों की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Exit mobile version