Home पूर्णिया पूर्णिया एसपी दयाशंकर के रीडर, सदर थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित...

पूर्णिया एसपी दयाशंकर के रीडर, सदर थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश

पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक दयाशंकर

Bihar: विशेष निगरानी इकाई द्वारा पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक दयाशंकर के कई ठिकानों पर छापेमारी के बाद, सदर थानाध्यक्ष संजय सिंह, एसपी के रिडर नीरज कुमार सिंह और सिपाही सावन कुमार पर भी कार्रवाई की गाज गिरी है इन तीनों को तत्काल निलंबित की कार्रवाई करते हुए अधोहस्ताक्षरी को अवगत कराने का निर्देश दिया गया है। ‌

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पूर्णिया एसपी दयाशंकर के रीडर, सदर थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का आदेश

आईजी को दिए गए पत्र में पुलिस अधीक्षक मुख्यालय में लिखा है कि पुलिस अधीक्षक के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापेमारी हुई इस मामले में उपरोक्त तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज है ऐसे में तीनों को तत्काल निलंबित करने का निर्देश दिया गया है।

बताते चले कि विशेष निगरानी इकाई द्वारा गठित धावा दल द्वारा पुलिस अधीक्षक के आवास के साथ सदर थानाध्यक्ष संजय सिंह के शांतिनगर स्थित आवास, सदर थाना, प्रवाचक नीरज कुमार सिंह के सरकारी आवास व सिपाही सावन कुमार के सरकारी आवास पर भी छापेमारी की गई थी इस दौरान कई अहम दस्तावेज छापेमारी में मिले थे।

जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने इसे गंभीरता से लिया और तत्काल सदर थानाध्यक्ष समेत तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित करने का निर्देश दिया है, मुख्यालय के इस रुख के बाद अब पुलिस अधीक्षक खिलाफ बड़ी कार्रवाई की संभावना प्रबल हो गई है वहीं इन दिनों पूर्णिया पुलिस अधीक्षक के खिलाफ हो रहे छापेमारी का मामला पूरे प्रदेश में सुर्खियों में है।

Exit mobile version