Home नवादा नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे 3 साइबर अपराधियों को...

नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे 3 साइबर अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bihar: नवादा जिले के साइबर थाना की पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। ठगो की गिरफ़्तारी वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के मुड़लाचक व दरियापुर गांव से किया गया है। गिरफ्तार ठगो की पहचान वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव निवासी अरुण रविदास के पुत्र अप्पू कुमार, रतन रविदास के पुत्र रंजन कुमार और रोह थाना क्षेत्र के कुंज गांव निवासी सुबोध प्रसाद सिंह के पुत्र कौशल कुमार के रूप में की गई है। तीनों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है एवं उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। मामले के सम्बन्ध में जानकारी देते हुए एसपी अभिनव धीमान ने बताया कि प्रतिबिंब पोर्टल पर लोगों से ठगी की शिकायतें मिल रही थीं। जिसके बाद डीएसपी सह साइबर थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया। इसके बाद टीम ने छापेमारी करते हुए 3 साइबर ठगो को गिरफ्तार किया। 

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsछापेमारी के दौरान 10 मोबाइल, 3 एटीएम, 1 लैपटॉप व 1 बाइक बरामद की गई है। एसपी ने बताया कि साइबर अपराधियों के इस गिरोह द्वारा पार्ट टाइम जॉब व वर्क फ्रॉम होम तथा सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी की जा रही थी। गिरोह द्वारा एक फर्जी नाम से वेबसाइट बनाया गया। जिसपर घर से काम करने के लिए 18 से 46 हजार रुपये प्रति माह देने तथा लैपटॉप देने का प्रलोभन दिया जाता है। इस वेबसाइट पर अप्लाई नाऊ पर क्लीक करते ही अभियुक्त के वाट्सएप नंबर 8981832855 पर उनके मोबाइल नंबर से हेलो आई एम इंटरेस्टेड इन योर जॉब मैसेज आता था। इसके बाद आरोपितों की तरफ से वर्क डिटेल नाम का पीडीएफ भेजा जाता था। जिसमें उनके कागजात, मोबाइल नंबर, फोटो आदि की मांग की जाती थी। इसमें पांच रुपये प्रति मैसेज मिलने की बात लिखी होती थी। फिर रजिस्ट्रेशन, एनओसी, इंश्योरेंस, जीएसटी के नाम पर पैसे की ठगी की जाती थी।

इस गिरोह द्वारा सरकारी नौकरियों के नाम पर भी ठगी की जा रही थी। आईसीडीएस महिला सुपरवाइजर परीक्षा में फेल अभ्यर्थियों को प्रलोभन दिया जाता था और कहा जाता था कि कुछ अंक से सेलेक्शन नहीं हो पाया है। अगर वह कुछ पैसा देती हैं तो आवेदन को स्वीकार किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के नाम पर पहले कुछ पैसे की मांग की जाती थी। फिर कागजात के सत्यापन, वरीय अधिकारियों को रुपये देने तथा ज्वाईनिंग डिपार्टमेंट आदि के नाम पर लाखों रुपये ठग लिये जाते थे। एसपी के मुताबिक, रोहतास की एक महिला से 2 नवंबर से अबतक 1 लाख 80 हजार रुपये की ठगी की गई। उस महिला से पहली बार में सात हजार, दूसरी बार में 58 हजार और तीसरी बार में 1 लाख 15 हजार रुपये की ठगी कर ली गई। इसके बाद भी डेढ़ लाख रुपये और मांगे जा रहे थे।

 

 

Exit mobile version