Home मोहनिया उत्तर रेल ओवरब्रिज पर पोल से टकराई बाइक, दो घायल

उत्तर रेल ओवरब्रिज पर पोल से टकराई बाइक, दो घायल

Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के चांदनी चौक से उत्तर रेलवे ओवर ब्रिज पर शनिवार की शाम अनियंत्रित होकर एक बाइक पोल से टकरा गई जिससे बाइक सवार दो लोग जख्मी हो गए घायलों की पहचान भभुआ थाना क्षेत्र के सिलड़ी ग्राम निवासी अमित तिवारी और विपिन तिवारी के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दुर्घटना में विपिन तिवारी गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे जिन्हें बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है बताया जा रहा है कि बाइक सवार नशे में धुत थे जिस कारण या घटना हुई है दोनों सिलड़ी ग्राम निवासी अमित तिवारी व विपिन तिवारी बाइक पर सवार होकर रामगढ़ की तरफ से मोहनिया जा रहे थे, दोनों शराब के नशे में थे इसी दौरान बाइक अनियंत्रित होकर आरओबी के पोल से टकरा कर पलट गई और दोनों घायल हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के द्वारा घायलों को अनुमंडल अस्पताल मोहनिया पहुंचाया गया जहां दोनों का प्राथमिक उपचार किया गया, जिसमें विपिन तिवारी गंभीर रूप से घायल थे उन्हें रेफर कर दिया गया है।

Exit mobile version