Bihar: मोहनियां से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा मंगलवार को रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार के निर्देश पर भभुआ रोड स्टेशन पर ऑपरेशन नन्हे फरिश्ते अभियान चलाया गया। रेलवे सुरक्षा बल के उपनिरीक्षक रामजीलाल बुनकर के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में प्रधान आरक्षी आरसी यादव, आरक्षी कैसर जमाल खान, चंदा गुप्ता (एसोसिएशन फॉर वॉलंटरी एक्शन) तथा डीडीयू के सहायक परियोजना अधिकारी शामिल रहे। उक्त टीम को 12321 हावड़ा मुंबई मेल एक्सप्रेस में जांच के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। उनके द्वारा जाँच के दौरान 9 बच्चों को ट्रेन से बरामद किया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

बरामद बच्चों में ग्राम अंकोला थाना मोहनपुर जिला गया निवासी जगदीश यादव के पुत्र टुनटुन कुमार, अरविंद कुमार शर्मा के पुत्र बबलू कुमार, महेश पासवान के पुत्र गणेश कुमार, ग्राम पथरौरा थाना मगध मेडिकल कालेज जिला गया निवासी उज्वल पासवान के पुत्र उपकार कुमार, ग्राम कोसडिहरा थाना जमहोर जिला औरंगाबाद रिजवान आलम के पुत्र फैजान अहमद, ग्राम चांदगढ़ थाना परकत्था जिला हजारीबाग झारखंड निवासी सखावत अंसारी के पुत्र गुलाम मुस्ताक, ग्राम परसियां थाना जमहोर औरंगाबाद के कमलेश पासवान के पुत्र अक्षय कुमार, स्व.सत्येंद्र पासवान के पुत्र गोविंद कुमार, ग्राम महुआर थाना हसपुरा औरंगाबाद के सिकंदर पासवान के पुत्र इसी कुमार का नाम शामिल है।
वही जब बच्चो से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि उन्हें सूरत एवं मुंबई जाना है। फिर चंदा गुप्ता द्वारा प्रेमपूर्वक पूछने पर बच्चों के बताया कि वे लोग स्वैच्छिक रूप से काम करने जा रहे हैं। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि उपरोक्त सभी किशोरों को राजकीय रेल थाना भभुआ रोड लाया गया। चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 व किशोरों के अभिभावकों को फोन के माध्यम से सूचना दी गई। इसी क्रम में चाइल्ड हेल्पलाइन से काउंसलर रिंकी कुमारी, वर्कर अनुप्रिया सिंह, जिला बाल संरक्षण इकाई भभुआ रोड रेलवे स्टेशन पर पहुंचे। सत्यापन के बाद सभी किशोरों को काउंसलिंग करने, अच्छी देखभाल एवं स्वजनों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी के साथ चाइल्ड लाइन को सौंपा गया।
Post Views: 20