Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र से बहला फुसलाकर एक नाबालिग को भगा ले जाने वाले आरोपी के घर नोटिस चस्पा करने के एक सप्ताह के अंदर पुलिस के द्वारा नाबालिक को बरामद करते हुए नाबालिग को भगा ले जाने वाले आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बताते चलें चैनपुर थाना क्षेत्र से 28 अगस्त 2022 की तिथि को शाम 4:30 बजे के करीब थाना क्षेत्र से ही एक नाबालिक को बहला-फुसलाकर शादी की नियत से भगवानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर के निवासी शशि राज उर्फ छोटू सिंह पिता शिवराज सिंह के द्वारा भगा ले जाया गया था।
उक्त मामले में नाबालिग के मां के द्वारा चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई थी, मामले में जांच पड़ताल के उपरांत आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस के द्वारा कई बार छापेमारी की गई मगर आरोपी फरार चल रहा था, जिसके उपरांत न्यायालय से जारी नोटिस को आरोपी के घर पुलिस के द्वारा चस्पा किया गया, न्यायालय द्वारा जारी नोटिस में 1 सप्ताह के अंदर न्यायालय में आत्मसमर्पण करने के लिए निर्देशित किया गया था।
1 सप्ताह पूर्ण होने के पहले ही गुप्त सूचना के आधार पर बुधवार की तड़के सुबह आरोपी शशी राज उर्फ छोटू सिंह को भगवानपुर स्थित उसके आवास से अनुसंधानकर्ता रविंद्र प्रसाद के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया जबकि उसी घर से नाबालिग को भी बरामद कर लिया गया है।
इससे जुड़ी जानकारी देते हुए चैनपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया, बुधवार की सुबह ही थाना क्षेत्र से भगाई गई नाबालिक को आरोपी के घर से बरामद कर लिया गया है जबकि आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है, बरामद नाबालिक एवं आरोपित को न्यायालय में उपस्थित करवाया गया है, जहां नाबालिक के 164 के बयान के उपरांत न्यायालय के निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।