Home मोहनिया आभूषण दुकान का गेट काट आभूषण व नकदी चोरी

आभूषण दुकान का गेट काट आभूषण व नकदी चोरी

ns news

Bihar: कैमूर जिला के मोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अपराधियों के द्वारा चोरी घटना को अंजाम देने का मामला सामने आया है, जानकारी के अनुसार सोमवार की रात एक आभूषण दुकान से चोरों ने हजारों रुपए के आभूषण व नकदी चोरी कर ली गैस कटर से गेट काटकर अंदर घुसे और हजारो रुपए के आभूषण व नकदी पर हाथ साफ कर दिया, गृह प्रवेश की भनक भी नहीं लगी

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ns news

बताया जा रहा है कि स्टूबरगंज वार्ड संख्या-7 में राजकुमार जायसवाल के मकान में मिंटू सेठ का शिवाय ज्वेलर्स नाम के आभूषण की दुकान है सोमवार की शाम को दुकान बंद करके घर चले गए रात में गैस कटर से दरवाजा काटकर चोरों के द्वारा चोरी घटना को अंजाम दिया गया घटना के बाद दुकानदार ने थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है।

दिए गए आवेदन में पीड़ित दुकानदार ने बताया है कि रोज की भांति वह सोमवार की शाम दुकान बंद कर घर चले गए सुबह में दुकान पर आए तो गैस कटर से लोहे का गेट कटा देख उनके होश उड़ गए अंदर देखा तो सारा सामान बिखरा पड़ा था तिजोरी भी क्षतिग्रस्त थी और दुकान के पीछे से ऊपर चढ़ तीन लोहे कोएक लकड़ी के दरवाजे के साथ ईट की दीवार को तोड़ते हुए अंदर प्रवेश किए थे, लोहे के गेट को काटने के लिए गैस कटर का प्रयोग किया गया था तिजोरी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया काउंटर में रखे और चांदी के आभूषण व नकदी लेकर फरार हो गए।

Exit mobile version