Home रामगढ़ रामगढ़ के मसाढ़ी पैक्स गोदाम से 700 बोरी धान चोरी

रामगढ़ के मसाढ़ी पैक्स गोदाम से 700 बोरी धान चोरी

धान की चोरी

Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मसाढ़ी पैक्स गोदाम के लोहे का गेट तोड़ 700 बोरी धान के चोरी होने का मामला सामने आया है, घटना रविवार की रात घटित हुई चोरों के द्वारा किसानों से क्रय किए हुए धान जिसका मूल्य तकरीबन 6 लाख बताया जा रहा है चोरी कर लिया गया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

रामगढ़ थाना

घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन के सुरक्षा व्यवस्था पर भी उंगली उठ रही है नये साल के पहले दिन नरहन जमुरना पैक्स गोदाम से 6 सौ बोरी धान चोरी के मामले का उद्भेदन पुलिस अभी कर ही नहीं सकी थी कि दूसरी बड़ी चोरी की घटना मसाढ़ी पैक्स गोदाम से हो गई, मामले में मसाढ़ी पैक्स अध्यक्ष गुप्तेश्वर उर्फ पप्पू सिंह ने इस मामले को ले थाना में आवेदन दिया है।

दिए गए आवेदन में बताया है कि उन्होंने धान क्रय करने के लिए विशुनपुरा के एक गोदाम किराए पर लिया हुआ था जिसे 5000 बोरी धान रखे गए थे, यह गोदाम विशुनपुरा मौजा में स्थित है यह गोदाम एक हजार एमटी क्षमता का गोदाम किराए पर लिया था, रविवार की शाम गोदाम का शटर बंद कर घर चले गए थे।

सोमवार सुबह बगल के दुकानदार ने फोन कर बताया कि गोदाम का ताला तोड़ धान चोरी कर लिया गया सूचना पर पैक्स अध्यक्ष के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई मौके पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो 700 बोरी से अधिक धान गायब थे इस संबंध में थानाध्यक्ष रामकल्याण यादव ने बताया कि पुलिस अज्ञात चोरों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

Exit mobile version