Home चांद चांद में डेढ़ लाख नकदी और आभूषण की चोरी, ग्रामीणों में दहशत

चांद में डेढ़ लाख नकदी और आभूषण की चोरी, ग्रामीणों में दहशत

NS NEWS

Bihar: कैमूर जिले के चांद प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भरारी कला पंचायत के ढेढुआ गांव में गुरुवार की रात डेढ़ लाख रुपए नगदी और आभूषण की चोरी का मामला सामने आया है, जिससे ग्रामीणों में दहशत है पिछले रविवार को भी पतेरी गांव में मो. इलियास के हजारों रुपए की चोरी हुई थी पुलिस इस मामले का उद्भेदन भी नहीं किया था कि फिर एक घटना घटित हो गई।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS NEWS

जानकारी के अनुसार गृह मालिक श्याम सुंदर अपने कमरे में सोए हुए थे और उनकी पत्नी और बेटी दूसरे कमरे में सोए हुए थे देर रात्रि चोर घर के बगल में लगे सेड पर होकर घर में प्रवेश कर गए और श्याम सुंदर सिंह के कमरे का दरवाजा बंद कर दिया और धीरे-धीरे सामान की तलाश करने लगे, चोर जब बक्सा लेकर जाने लगे तो श्याम सुंदर से की पत्नी और बेटी जाग गई दोनों ने हो-हल्ला करने का प्रयास किया तो चोरों ने उन्हें मारपीट कर चुप करा दिया और बक्सा से बाहर ले जाकर उसमें से आभूषण और नकदी ले लिया और कपड़ा और बक्सा छोड़कर फरार हो गए। ‌

बताया जा रहा है कि श्याम सुंदर से अपनी बेटी की शादी के लिए डेढ़ लाख रुपए एवं 11 थाना सोने का गहना घर पर रखे थे, वो चोरों के हत्थे चढ़ गया घटना के बाद पुलिस पहुंची और सिर्फ खानापूर्ति करने के बाद वापस लौट गई पुलिस ने वही पुराना बयान दिया जो क्षेत्र में घट रही चोरी घटनाओं के बाद देते आ रही है कि मामले को दर्ज कर आवश्यक कारवाई शुरू कर दिया है।

दर्जनों चोरी की घटनाएं घटी और पुलिस किसी भी घटना का उद्भेदन ना कर सकी, घटना के बाद परिवारवालो का रो-रो कर बुरा हाल है उनका कहना है कि उन्होंने अपने पुत्र की शादी के लिए नकदी और आभूषण रखा हुआ था, जिसे शादी में देने थे उन्होंने कहा कि अब वह अपनी पुत्री की शादी कैसे करेंगे वहीं ग्रामीणों के द्वारा लगातार चोरी घटनाओं के लिए पुलिस को ही जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

Exit mobile version