Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर पंचायत हाटा गवई में आपसी पारिवारिक विवाद को लेकर परिवार के ही दो पक्षों के बीच मारपीट होने का मामला सामने आया है, जिसमें दोनों पक्षों से आधा दर्जन लोग घायल है दोनों पक्षों के द्वारा दिए गए आवेदन पर थाने में प्राथमिकी दर्ज हुई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
घायलों में प्रथम पक्ष से धर्मेंद्र चौहान, पिता ठाकुर चौहान एवं भाई नागेंद्र चौहान का नाम शामिल है, वहीं दूसरे पक्ष से बसंत चौहान एवं उनकी पत्नी जीरा देवी और ओमप्रकाश चौहान का नाम शामिल है, मारपीट के मामले को लेकर प्रथम पक्ष से सात लोगों के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जबकि दूसरे पक्ष से पांच लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
मारपीट की घटना से संबंधित जानकारी देते हुए प्रथम पक्ष से धर्मेंद्र चौहान पिता ठाकुर चौहान के द्वारा बताया गया है, सुबह के पहर इनके बड़े पिता बसंत चौहान एवं उनके पुत्र सुनील चौहान, हरिश्चंद्र चौहान, ओम प्रकाश चौहान आदि लाठी डंडा लेकर आए और मारपीट करने लगे मारपीट में यह गंभीर रूप से घायल हो गए, बीच बचाव में पिता ठकुरी चौहान एवं भाई नागेंद्र चौहान को भी चोटें आई हैं।
वही दूसरे पक्ष से ओम प्रकाश चौहान पिता बसंत चौहान के द्वारा आवेदन देते हुए पांच लोगों के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है जिसमें उन्होंने बताया है, चाचा ठकुरी चौहान एवं नागेंद्र चौहान, धर्मेंद्र चौहान, निशा देवी सहित अन्य लोग गाली गलौज करते हुए घर में घुसकर मारपीट करने लगे जिसमें पिता बसंत चौहान एवं माता जीरा देवी गंभीर रूप से घायलों हो गई, बीच बचाव के लिए यह पहुंचे तो इन्हें भी मारपीट कर घायल दिया गया, वहीं इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में कार्रवाई की जा रही है।