Home चैनपुर आपसी विवाद को लेकर हाटा में हुई मारपीट में कुल तीन घायल...

आपसी विवाद को लेकर हाटा में हुई मारपीट में कुल तीन घायल दर्ज हुई प्राथमिकी

Bihar:  कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत हाटा में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट होने की बात सामने आई है, जिसमें कुल तीन लोग घायल हो गए हैं, घायलों में प्रथम पक्ष से सोनू कुमार पिता वशिष्ठ प्रसाद ग्राम हाटा एवं द्वितीय पक्ष से गुरुदयाल गुप्ता संत दयाल गुप्ता दोनों के पिता विजय गुप्ता ग्राम हाटा के निवासी के रूप में हुई है। मामले को लेकर प्रथम पक्ष के सोनू कुमार पिता वशिष्ठ प्रसाद ने मारपीट एवं लूटपाट का आरोप लगाया है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS News दिए गए आवेदन में प्रथम पक्ष के द्वारा कहा गया है, गुरु दयाल गुप्ता संत दयाल गुप्ता विजय गुप्ता सहित आधा दर्जन से अधिक लोग हाटा में स्थित सोनू कुमार के किराना दुकान में सुबह के पहर गाली गलौज करते हुए घुस गया और मारपीट करते हुए रंगदारी की मांग करने लगे, मारपीट के क्रम में गल्ले में रखे गए 2 लाख रुपए भी लेकर लोग मौके पर से भाग निकले। वहीं दूसरे पक्ष से संत दयाल गुप्ता पिता विजय गुप्ता के द्वारा भी आधा दर्जन से अधिक लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया गया है जिसमें अनिल कुमार गुप्ता, मोनू कुमार गुप्ता, सोनू कुमार गुप्ता, रोगी कुमार गुप्ता आदि का नाम शामिल है। 

संत दयाल गुप्ता के द्वारा बताया गया है। सभी लोग एकजुट होकर इनके कपड़े के दुकान में घुस गए और मारपीट करने लगे और रंगदारी की मांग करने लगे मारपीट में बीच बचाव करने के लिए जब घर की महिला पहुंची तो उसके साथ भी अभद्रता करते हुए अश्लील हरकत की गई, एवं दुकान में रखें कपड़े एवं नगदी लेकर भाग निकले मारपीट के क्रम में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल है। इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया, मारपीट के मामले में दोनों पक्षों के द्वारा दिए गए आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए प्रथम पक्ष से सोनू कुमार जबकि द्वितीय पक्ष से संत दयाल गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है, अन्य आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

 

 

Exit mobile version