Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिकंदरपुर में रविवार की दोपहर रास्ते के विवाद को लेकर हुई मारपीट के मामले में दोनों पक्षों से चैनपुर थाने में आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है, जिसमें प्रथम पक्ष के द्वारा डेढ़ दर्जन से ऊपर लोगों को नामजद किया गया है, जबकि दूसरे पक्ष से आधा दर्जन से अधिक लोगों को नामजद करवाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है, जबकि दोनों पक्षों से 4 लोग गिरफ्तार हुए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
![फाइल फोटो](https://nayesubah.com/wp-content/uploads/2022/06/a389775b-ea77-4d9f-9bbf-5e3e4be0978b-1024x576.jpg)
ज्ञात हो कि ग्राम सिकंदरपुर में प्रतिदिन की सड़क जाम की समस्या से जूझ रहे लोगों के बीच बकझक के दौरान हुई मारपीट में दोनों पक्षों से कुल 10 लोग घायल हो गए थे, जिनमें से प्रथम पक्ष से दो लोग अत्यधिक रूप से घायल थे जिन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर में रेफर किया गया है, जबकि अन्य सभी लोगों का इलाज भभुआ सदर अस्पताल में किया गया, वहीं पुलिस के द्वारा कार्रवाई करते हुए मामले में प्रथम पक्ष से महेंद्र सिंह पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि द्वितीय पक्ष से कमलेश नोनिया, रामजी नोनिया एवं अजय नोनिया को गिरफ्तार किया गया है।
दर्ज प्राथमिकी में प्रथम पक्ष के लोगों के द्वारा कमलेश नोनिया, रामजी नोनिया, लक्ष्मण नोनिया, भरत नोनिया, संजय नोनिया, अजय नोनिया, रविंद्र नोनिया सहित डेढ़ दर्जन से अधिक लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है, वहीं दूसरे पक्ष के लोगों के द्वारा महेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, सूरत सिंह, गुदरी सिंह सहित आधा दर्जन से अधिक लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।
इस मामले में थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के द्वारा बताया गया दोनों पक्षों के द्वारा मारपीट के मामले में आवेदन दिया गया था, जिसमें प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है मामले में दोनों पक्षों से कुल 4 लोगों को गिरफ्तार किए गए है, अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।