Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम साहें बाहें गांव में आपसी रंजीश को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट होने की बात सामने है, जिसमें दोनों पक्षों से 3-3 घायल हो गए हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
सभी घायलों का चैनपुर सीएचसी में चैनपुर थाना के माध्यम से इलाज के लिए भर्ती कराया गया, जहां से भभुआ रेफर किया गया है, घायलों में प्रथम पक्ष से अकली देवी पुत्री गीता कुमारी एवं पुत्र संजय बिंद जबकि दूसरे पक्ष से जमुना बिंद पिता रामसूरत बिंद, नंदू बिंद पिता सरदार बिंद एवं नंदन कुमारी पिता जमुना बिंद बताएं जा रहे है।
मारपीट की घटना से संबंधित प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों आपस में रिस्तेदार है, दोनों पक्षों के बीच पूर्व से विवाद चला आ रहा है, रविवार की दोपहर दोनों पक्षों के बीच गाली गलौज होने लगी तभी दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट होने लगी मारपीट में दोनों तरफ से जमकर पत्थरबाजी होने से राष्ट्रीय राजमार्ग 219 रणक्षेत्र में तब्दील हो गया, यहां तक कि कुछ समय के लिए आवागमन भी बाधित हो गया, बताया जा रहा है दोनों का घर राष्ट्रीय राजमार्ग के बगल में ही है, घटना में दोनों तरफ से सभी घायल चैनपुर थाने पहुंचे जहां चैनपुर थाना के माध्यम से चैनपुर सीएचसी में भेज कर इलाज कराया गया, जहां से सदर अस्पताल रेफर किया गया है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया दो पक्षों के बीच में मारपीट में दोनों तरफ से तीन-तीन लोग घायल हैं सभी घायलों को चैनपुर सीएचसी में इलाज के लिए भेजा गया है दोनों पक्षों में से किसी भी तरफ से अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है, आवेदन मिलने पर जांच कर कार्यवाही होगी।