Bihar: जमुई जिले के नगर थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है। जंहा शादी का झांसा देकर एक लड़की के साथ दुष्कर्म किया गया है। पीड़िता के द्वारा बताया गया की वह पिछले तीन साल से उसके मोहल्ले के ही रहने वाले मु. फिरदोस के साथ रिलेशन में थी। फिरदौस शादी करने का वादा करता था लेकिन जब मेरे द्वारा शादी करने का दबाव बनाया जाता था तो वह मुकर जाता था। इसी बिच एक दिन उसने कोर्ट मैरिज करने के नाम पर मुझे जमुई के एक होटल में ले गया। जहां मेरे साथ उसने दुष्कर्म किया और वीडियो बना लिया। जिसके बाद इसकी शिकायत मेरे द्वारा महिला थाने में की गई। बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। अब मैं एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगा रही हूं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

पीड़िता का कहना है कि पुलिस मेरी शादी फिरदोस से करवा दे। लड़की के मुताबिक 28 सितंबर को वह अपने नाना के घर से किसी काम से निकली और स्टैंड पर गाड़ी का वेट कर रही थी, इसी बीच फिरदोस वहां पहुंचा और कहा कि बाइक पर बैठो आज कोर्ट मैरिज करेंगे फिर निकाह भी। किन्तु फिरदोस उसे कोर्ट ले जाने के बजाय एक होटल में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया एवं कहा कि यह बात किसी को बताओगी तो वीडियो वायरल कर देंगे और गला दबाकर जान मारने की धमकी दिया गया। इसके बाद वह किसी तरह अपने नाना के घर पहुंच पूरी घटना की जानकारी दी एवं महिला थाना पहुंचकर घटना की शिकायत की लेकिन केस दर्ज नहीं किया गया।
वही 6 अक्टूबर को दोबारा थाना पहुंची। उस दिन आरोपी इस्लामनगर निवासी मु. फिरदोस भी पीछे-पीछे आया और थाने के बाहर मेरे साथ मारपीट किया। मारपीट की जानकारी के बाद पुलिस ने केस दर्ज किया। वह मुझे और मेरे परिवार को बार-बार धमकी दे रहा है, केस वापस लो वरना सभी को मार डालूंगा। जिसके बाद में 11 नवंबर को एसपी चंद्रप्रकाश के कार्यालय पहुंची और आवेदन दिया। एसपी चंद्रप्रकाश ने महिला थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी को दूरभाष पर पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। महिला थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Post Views: 296