Bihar: जमुई, लोजपा सांसद अरुण भारती गुरुवार को अपने संसदीय क्षेत्र के एक दिवसीय दौरा पर जमुई पहुंचे। जंहा उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा की सभी पार्टियां आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियों में जुट गई है। जिसके बाद उन्होंने लोजपा की विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बताया की पार्टी नव संकल्प कार्यक्रम अभियान के तहत नुक्कड़ सभाएं, जनसभा और रैलियों का आयोजन करेगी। साथ ही बताया की पार्टी का यह कार्यक्रम भागलपुर से प्रारंभ हो चुका है। आगे उन्होंने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि यात्रा के बीच में ही कहीं वो सिंगापुर न चले जाएं। उन्होंने अगले साल बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री कौन होगा ये तो जनता तय करेगी किन्तु विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के नेतृत्व में लड़ा जाएगा।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आगे उन्होंने बताया की नव संकल्प अभियान के तहत पहला मिलन समारोह भी प्रारंभ हो चुका है। गुरुवार से प्रवास कार्यक्रम शुरू हो रहा है। जिसमें गया जिले की समीक्षा होगी। उसके बाद नालंदा, नवादा, जहानाबाद तथा अरवल में कार्यक्रम होगा। चुनाव को लेकर रणनीति तय की जाएगी। इन कार्यक्रमों के दौरान कई विधानसभा क्षेत्र में उम्मीदवार को भी चिन्हित किया जाएगा। वही पत्रकार्रो ने पूछा बिहार विधानसभा चुनाव में कितनी सीटों पर लोजपा (आर) चुनाव लड़ेगी तो उन्होंने जवाब देते हुए बताया की गठबंधन में जो भी सीटें तय होगी, उसके अनुसार निर्णय होगा। 15 दिसंबर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिला संवाद यात्रा को लेकर विपक्ष के सवाल को लेकर कहा कि सवाल कौन उठा रहा है, यह भी देखिए, जिनके ऊपर पहले से घोटाले का आरोप लगा हुआ है। जिनके ऊपर केस हो रखे हैं। एक मुख्यमंत्री की अपनी योजनाओं को, जो राज्य में लाते हैं। वह योजनाएं धरातल पर कहां तक उतरी है, उसके क्या फायदे हैं, जनता को इस बारे में कितना पता है, अगर मुख्यमंत्री इसकी समीक्षा कर रहे हैं तो इसका स्वागत होना चाहिए।
उनकी जो योजनाएं हैं, कहां तक सफल है या कुछ बदलाव करने की जरूरत है, इसको जानना मुख्यमंत्री का दायित्व है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी की यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि तेजस्वी बिहार की यात्रा पर निकले हैं, सिंगापुर या दुबई नहीं गए हैं, अच्छा है। जनता के बीच में जाना चाहिए, उनकी भी अपनी आगे के भविष्य की जनहित को लेकर जो कार्यक्रम है, वह जनता को बताना चाहिए। कहां तक सार्थक रह पाते हैं। कहीं ऐसा न हो की बीच में इस यात्रा को लेकर सिंगापुर चल जाएं। उन्होंने कहा कि जनता के बीच उन्हें रहना चाहिए। उनकी बातों को सुनना चाहिए, उनके मुद्दे को उठाना चाहिए। स्वागत योग्य है कि नेता प्रतिपक्ष इस बार सत्र में उपस्थित थे।
Post Views: 37