Home चैनपुर आकस्मिक अवकाश बिताकर आई शिक्षिका के द्वारा अवकाश के दिनों का बना...

आकस्मिक अवकाश बिताकर आई शिक्षिका के द्वारा अवकाश के दिनों का बना लिया गया अटेंडेंस मामले में स्पष्टीकरण

स्पष्टीकरण

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोईंदी चैनपुर में अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षिका के द्वारा अवकाश लेने के उपरांत अवकाश में रहते हुए अवकाश के दिनों का उपस्थिति रजिस्टर में अपनी उपस्थिति बना दी गई, मामले को लेकर प्रधानाध्यापक के द्वारा चैनपुर बीईओ के पास की गई शिकायत के उपरांत बीईओ के द्वारा शिक्षिका से 48 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण की मांग की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

स्पष्टीकरण

प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोईंदी में पदस्थापित शिक्षिका कविता सिंह 9 फरवरी 2022 की तिथि से 18 फरवरी 2022 की तिथि तक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पास आकस्मिक अवकाश के लिए आवेदन दिया गया था, जिसे स्वीकृत कर लिया गया, अवकाश के पश्चात 26 फरवरी 2022 को अवकाश के दिनों का उपस्थिति रजिस्टर में उपस्थिति हस्ताक्षर बना दिया गया, इस मामले को लेकर प्रधानाध्यापक के द्वारा चैनपुर बीईओ के पास लिखित शिकायत करते हुए पूरे मामले से संबंधित जानकारी देकर अवगत कराया गया।

इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर बीईओ बाबूलाल साहनी के द्वारा बताया गया आकस्मिक अवकाश पर गई शिक्षिका कविता कुमारी सिंह के द्वारा अवकाश में रहते हुए उपस्थिति रजिस्टर पर अपनी उपस्थिति बना दी गई है, जो अनुशासनहीनता का परिचायक है उक्त शिक्षिका से 48 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण करते हुए जवाब मांगा गया है और उनका वेतन तत्काल प्रभाव से स्थगित कर दिया गया है संतोषजनक उत्तर नहीं पाए जाने की स्थिति में उनके निलंबन की कार्रवाई के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास अनुशंसा की जाएगी।

Exit mobile version