Home चैनपुर लेट लतीफ आने वाले प्रधानाध्यापकों की बीईओ ने लगाई क्लास

लेट लतीफ आने वाले प्रधानाध्यापकों की बीईओ ने लगाई क्लास

Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में स्थित नई बीआरसी भवन में शनिवार प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार शाह की अध्यक्षता में प्रखंड के सभी प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक की गई, बैठक में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा लेट लतीफ आने वाले प्रधानाध्यापकों को स्पष्ट रूप से निर्देश दिया गया की मासिक गोष्ठी में लेटलतीफी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NAYESUBAH

मासिक गोष्ठी में कई प्रधानाध्यापकों के हाथों में कागज के एक पन्ने को देख भड़क उठे बीईओ उन्होंने प्रधानाध्यापकों से कहा कि मासिक गोष्ठी के लिए रजिस्टर की तरह कॉपी रखें, इस प्रकार पर्ची लेकर मासिक गोष्ठी में आना शोभा नहीं देता, मासिक गोष्ठी के दौरान कई महत्वपूर्ण सूचनाएं बताई जाती है, जिसे प्रधानाध्यापक के द्वारा नोट किया जाता है जो आने वाले समय में भी काम देते हैं यदि इन सूचनाओं को कागज के पर्ची पर लिखा जाए तो घर पहुंचते-पहुंचते ही गायब हो जाता है, जबकि डायरी में यह सूचनाएं काफी समय तक सुरक्षित रहती है।

बैठक के दौरान मेधा सॉफ्ट पोर्टल पर विद्यालय में नामांकित सभी बच्चों की जानकारी अपलोड करने के निर्देश भी उनके द्वारा दिए गए, उन्होंने कहा मेघा सॉफ्ट पर नामांकित बच्चों का डिटेल अपलोड करना आवश्यक है यदि किसी भी विद्यालय का कोई भी बच्चा छूटता है तो इसकी सारी जिम्मेवारी प्रधानाध्यापक की होगी, निर्धारित समय अवधि के दौरान बच्चों की जानकारी अपलोड करने के उपरांत 75% उपस्थिति वाले बच्चों के सामने यस अंकित करना है, जबकि 75% से कम उपस्थिति वाले बच्चों के सामने नो अंकित करना है क्योंकि 75% से अधिक उपस्थिति वाले बच्चों को ही सरकार के द्वारा पोशाक छात्रवृत्ति सहित अन्य लाभ दिया जाना है, जोकि मेधा सॉफ्ट के माध्यम से सीधे उनके खाते में जाएगा।

इस बैठक के दौरान प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि कई विद्यालयों में लाइब्रेरी के लिए पुस्तकें दी गई हैं लेकिन निरीक्षण के दौरान उन पुस्तकों के लिए कोई भी पंजी प्रधानाध्यापक के द्वारा नहीं बनाया गया है, प्रधानाध्यापकों को निर्देशित करते हुए कहा कि लाइब्रेरी के लिए प्राप्त सभी पुस्तकों को एक पंजी तैयार करें और जिन छात्र छात्राओं को पढ़ने के लिए यह पुस्तकें दी जा रही हैं, तो उनका नाम और पुस्तक देने की तिथि अंकित करेंगे और पुस्तक प्राप्त होने के बाद सारी जानकारी पंजी में अंकित होगा।

इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया इस मासिक गोष्ठी में प्रधानाध्यापकों का आना अनिवार्य होगा, प्रधानाध्यापक के आकस्मिक अवकाश या अन्य अवकाश में रहने पर ही आकस्मिक अवकाश मासिक गोष्ठी में आएंगे साथ ही मासिक गोष्ठी में समय से ही आना होगा किसी भी स्थिति में लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इस बैठक के दौरान विनोद पांडेय, कनीय अभियंता समग्र शिक्षा अभियान राजेश सिंह, अकाउंटेंट एसएसए चितरंजन कुमार सिंह, जितेंद्र तिवारी सलीम अंसारी एंव सभी प्रधानाध्यापक मौजूद रहे।

Exit mobile version