Bihar: कैमूर जिले के मोहनिया थाना थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बधिनी में एक अजीबोगरीब दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक पति के द्वारा बच्चों के सामने ही अपने पत्नी को धारदार हथियार से गले पर वार करते हुए निर्मम हत्या कर दी गई है, वही इस घटना के बाद शव को देखते ही मृतका के सास की हार्ट अटैक आने से मौत हो गई एक साथ घर से दो-दो शव निकलने से पूरे गांव में हाहाकार मचा हुआ है जबकि परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटना गुरुवार की रात की बताई जा रही है बधिनी गांव के निवासी राजेश्वर चौधरी के पुत्र जनक चौधरी के द्वारा रात के पहर अपनी पत्नी सुनीता देवी के गले पर धारदार हथियार से वार करते हुए गला काट निर्मम हत्या कर दी गई, जिसके बाद शव को बगल में ही बांसवाड़ी में फेंक दिया गया।
बताया जा रहा है, पति जनक चौधरी का गांव के ही किसी महिला के साथ अवैध संबंध था जिसकी जानकारी पत्नी को हो गई थी, इस बात को लेकर पति-पत्नी के बीच हमेशा तकरार चल रही थी, इन्हीं सब बातों से नाराज होकर पुनीता देवी अपने मायके चली गई थी, कुछ दिन पहले ही मायके से ससुराल लौटी थी गुरुवार की रात दोबारा फिर अवैध संबंध को लेकर ही तकरार बढ़ी जिसमें पति के द्वारा तलवार से गला काटकर हत्या कर दी गई।
जबकि मौके पर मृतिका के तिनों बच्चे रोते चिल्लाते रह गए, पिता पर कोई असर नहीं पड़ा, घटना को अंजाम देने के बाद पिता के द्वारा मृतका के शव को बांसवाड़ी में फेंक दिया गया, जिसकी सूचना दूसरे दिन स्थानीय लोगों को मिली जिसके बाद गांव वालों ने इसकी सूचना मृतका की सास को दिया, जैसे ही मौके पर मृतका की सास पहुंचकर बहू का शव देखा हार्ट अटैक आने से मौत हो गई।
इस घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर मोहनिया डीएसपी फैज अहमद खान एवं थानाध्यक्ष ललन कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जहां से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया गया, जिसके उपरांत पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई, वहीं इस घटना को अंजाम देने के बाद पति मौके से फरार है।
इस घटना की सूचना पर मृतिका के मायके से पहुंचे परिजनों में मृतका के भाई के द्वारा थाने में पति ससुर सहित चार लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर मोहनिया थानाध्यक्ष ललन कुमार के द्वारा बताया गया मोहनिया बधिनी के निवासी जनक चौधरी के द्वारा अपनी पत्नी की हत्या धारदार हथियार से कर दी गई है, मृतका के भाई पिन्टू चौधरी के द्वारा थाने में आवेदन देते हुए कार्रवाई की गुहार लगाई थी गई थी जिस पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए पुलिस कार्रवाई में जुटी है, दिए गए आवेदन में भाई के द्वारा जनक चौधरी उनके पिता राजेश्वर चौधरी सहित चार लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है पुलिस के द्वारा आरोपों को गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है, वहीं शव का पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत शव मायके के परिजनों को सौंप दिया गया है।