Home कुदरा कुदरा में युवक की हत्या कर बधार में फेंका शव

कुदरा में युवक की हत्या कर बधार में फेंका शव

घटनास्थल पर जुटी ग्रामीणों की भीड़

Bihar: कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत सलथुआं गांव में एक युवक की हत्या कर उसके शव को गांव के पास के बधार में फेंक दिया गया उसे कब फेंका गया यह किसी ने नहीं देखा, शुक्रवार अपराह्न 4:00 बजे जब गांव के लड़के बकरी चराने बधार की तरफ निकले तो उन्हें शव दिखाई पड़ा।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घटनास्थल पर जुटी ग्रामीणों की भीड़

 

After killing a young man in Salthua village under Kudra police station area of ​​Kaimur district, his body was thrown in a nearby village, no one saw when he was thrown, at 4 pm on Friday, when the boys of the village started grazing goats. When they went out, they saw the dead body.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, हालांकि शव की पहचान नहीं हो सकी है ग्रामीण सूत्रों के अनुसार युवक की चाकू मारकर हत्या की गई है, शव देखने से लग रहा है कि एक-दो दिन पहले ही उसकी हत्या की गई है और बाद में गांव की रिहायशी बस्ती से करीब आधा किलोमीटर उत्तर दिशा में बधार में फेंक दिया गया।

As soon as the information of the incident was received, the police reached the spot and took possession of the body and sent it for post-mortem, although the body could not be identified, according to rural sources, the young man was stabbed to death, the body seems to be That he had been murdered a day or two ago and was later thrown into Badhar, about half a kilometer north of the village’s residential settlement.

खेतों में लगी गेहू की फसल कट जाने के बाद अब कोई भी बधार की तरफ नहीं जाता गांव की लड़के जब बकरी चराने गए तो उन्होंने शव देखा, इस संबंध में थानाध्यक्ष शशि भूषण कुमार ने बताया कि युवक की उम्र 25 से 30 के करीब लग रही है चेहरे पर मोबिल जैसा कोई पदार्थ लगाया गया मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर उसकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

After the wheat crop in the fields was cut, now no one goes towards Badhar, when the boys of the village went to graze the goat, they saw the dead body, in this regard the SHO Shashi Bhushan Kumar told that the age of the young man seemed to be around 25 to 30. Some substance like mobil has been applied on the face, efforts are being made to identify it by sending the dead body for post-mortem.

Exit mobile version