Home रामगढ़ रामगढ़ में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना, दो रेफर

रामगढ़ में तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना, दो रेफर

ns news

Bihar: कैमूर जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए जिनमें से दो को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया, जिनका इलाज वाराणसी ट्रामा सेंटर में चल रहा है, जानकारी के अनुसार घटना बुधवार की दोपहर की बताई जा रही है रामगढ़ गांव के सुरत चौरसिया के पुत्र पप्पू चौधरी की बाजार के पुराने अस्पताल के समीप उनकी बाइक से दूसरी बाइक की टक्कर हो गई जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए उनका पैर भी टूटने की बात कही जा रही है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

दूसरा युवक मोहनिया के भागीरथपुर के गोविंद प्रसाद का पुत्र रामसरन विश्वकर्मा है जो पंप बाइक से गिरकर जख्मी हो गए दोनों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया, वहीं तीसरी घटना पावर स्टेशन के समीप घटी मार्कण्डेय मुसहर के पुत्र मंगल देव बाइक से गिरकर जख्मी हो गए जिन्हें अस्पताल के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया जहां पर इलाज चल रहा है।

Exit mobile version