Home मोहनिया अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की हुई मौत

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की हुई मौत

Bihar: कैमूर जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र अंतर्गत डड़वां स्थित धर्मकांटा के समीप शनिवार की रात अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो जाने का मामला सामने आ रहा है। मृतकों की पहचान डड़वां निवासी शंकर शर्मा के पुत्र शेरू शर्मा व बघिनी ग्राम निवासी राम चौधरी के पुत्र विरोधी चौधरी के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

मोहनियां थानाघटना के सम्बन्ध में स्वजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त दोनों युवक टेंट लगाने का काम करते थे। वही शनिवार को डड़वां से मोहनियां थाना क्षेत्र के बघिनी गांव जा रहे थे। इसी दौरान मोहनियां-रामगढ़ पथ पर डड़वां स्थित धर्मकांटा के समीप सामने से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जिस कारण घटना स्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।

वही घटना की सुचना जैसे ही मोहनियां थानाध्यक्ष प्रियेश प्रियदर्शी को मिली पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे। जिसके बाद दोनों को अनुमंडल अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के घर में कोहराम मच गया। स्वजन रोते बिलखते अनुमंडल अस्पताल पहुंचे। वही पुलिस ने कागजी कार्यवाही पूरी करने के बाद  दोनों के शवों का सदर अस्पताल भभुआ में पोस्टमार्टम कराया।

 

 

Exit mobile version