Home दुर्गावती अज्ञात वाहन की चपेट में आने से देवर भाभी की मौत, घर...

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से देवर भाभी की मौत, घर में मचा कोहराम

Bihar: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा पिपरी गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से देवर और भाभी की मौत हो गई। मृतक एक हीं परिवार के देवर भाभी बताए जा रहे है। जिनकी पहचान दुर्गावती थाना क्षेत्र के मदनपुरा गांव निवासी भुल्लन राय के 24 वर्षीय पुत्र ऋषिकेश राय एवं घर के हीं बड़े भाई शशिकांत राय की 30 वर्षीय पत्नी लक्ष्मीना देवी के रूप में की गई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsदरसल यह घटना 9 अगस्त को घटित हुई है। वही घटना की सुचना पर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भभुआ सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की खबर सुनते हीं मदनपुरा गांव पहुंचे बसपा नेता सतीश यादव उर्फ पिंटू एवं भाजपा विधायक अशोक कुमार सिंह गहरा शोक व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को ढांढस बधाने में जुट गए। घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई लक्की राय ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व के दिन मेरी बड़ी भाभी मेरे छोटे भाई को साथ में लेकर अपने माईके राखी बांधने के लिए गई थी, जहां से राखी बांधकर घर वापस लौट रही थी।

इसी दौरान किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें मेरे छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई जबकि भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिनको अस्पताल ले जाया जा रहा था किन्तु रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गई। लक्ष्मीना देवी के मौत के बाद तीनो बच्चे अनाथ बन गए है। बच्चों के सर से ममता का साया हट गया। बच्चों में दो बेटे एवं एक बेटी है। घटना के बाद सभी का रो-रो कर बुरा हाल है।

 

Exit mobile version