Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक शादीशुदा महिला को एक युवक के द्वारा बहला फुसलाकर भाग ले जाया गया फिर युवक के द्वारा विवाहित महिला से दिल्ली में जाकर धर्म परिवर्तन कराने के बाद निकाह कर लिया गया है, वही विवाहिता के पिता के द्वारा चैनपुर थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी के बाद पुलिस के दबाव को देखते हुए विवाहिता चैनपुर थाने में खुद आत्मसमर्पण कर दी हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
आपको बताते चलें कि लड़की भाग ले जाने के मामले को लेकर लड़की के पिता के द्वारा थाने में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में बताया गया था, वह अपनी पुत्री का विवाह 7 जुलाई 2023 की तिथि को किए थे और लड़की की विदाई कर दी गई, अक्टूबर माह 2023 को पिता द्वारा पुत्री की विदाई करा के अपने गांव लाया गया, 13 अक्टूबर 2023 की दोपहर 2 बजे लड़की शौच करने के लिए घर से बाहर गई, जिसके बाद वापस नहीं लौटी खोजबीन और पूछताछ में यह मालूम चला कि चैनपुर के छोटू हजाम पिता मामू हजाम बहला फुसलाकर भगा ले गया है, इसके बाद पिता ने थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी।
वहीं लड़की के बरामद होने के बाद लड़की के पिता के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक भागकर जाने वाले लड़के का वास्तविक नाम जैनुद्दीन है, जो लड़की के शादीशुदा होने के बावजूद दिल्ली ले जाकर उससे निकाह कर लिया और धर्म परिवर्तन करवा दिया है, जिस कारण लड़की के परिवार वाले काफी आहत है।
इससे जुड़ी जानकारी लेने पर कांड के अनुसंधानकर्ता एसआई विनोद सिंह ने बताया बहला फुसलाकर लड़की को भगा ले जाने की शिकायत लड़की के पिता के द्वारा आवेदन देते हुए की गई थी, मामले में लड़के के घर गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी चल रही थी, लगातार दवाब के कारण चैनपुर थाने में लड़की खुद आत्म समर्पण कर दी है, जिसे मेडिकल जांच के बाद न्यायालय में 164 का बयान दर्ज करवाने के लिए ले जाया गया है, न्यायालय के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।