Home पूर्णिया पप्पू यादव के समर्थक ने ही लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सांसद...

पप्पू यादव के समर्थक ने ही लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सांसद को दिया था धमकी

Bihar: पूर्णिया सांसद पप्पू यादव को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी मामले का पुलिस के द्वारा खुलासा कर दिया गया है। लॉरेंस बिश्नोई का नाम पर धमकी देने वाला सांसद पप्पू यादव का ही समर्थक निकला। धमकी देने वाला सांसद की पुरानी पार्टी का नेता राम बाबू यादव है। मामले के सम्बन्ध में एसपी कार्तिकेय के शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सांसद पप्पू यादव को वीडियो भेजकर जान से मारने की धमकी देने वाले राम बाबू राय ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह आरा में निर्दलीय सांसद की पुरानी पार्टी (जाप) का नेता भी है। जिन्होंने सांसद की सुरक्षा बढ़ाने के लिए ऐसा किया गया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsदरसल सांसद के समर्थकों ने ही राम बाबू से संपर्क कर सांसद को धमकी देने वाला वीडियो बनवाया था। ऐसा करने के बदले 2 लाख रुपये मिलता। पूर्णिया एसपी ने बताया कि पुलिस की पूछताछ में राम बाबू ने बताया कि महीने भर पहले सांसद के करीबी समर्थक ने काल कर धमकी भरा वीडियो बनाने को कहा था और बताया था कि सांसद को ‘जेड’ सिक्योरिटी की सुरक्षा दिलानी है। ऐसा करना जरूरी है। इसके बदले उसे 2 लाख रुपए मिलने थे। साथ ही पार्टी में बड़ा पद देने का प्रलोभन भी दिया गया था। एडवांस के रूप में उसे 2 हजार रुपये भी दिए गए थे। उससे दो वीडियो बनवाया गया था। एक वीडियो इशारा मिलते ही सांसद के नंबर पर भेजा गया था। एसपी ने बताया कि हमलोग इन आरोपों की भी जांच कर रहे हैं।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”118″ order=”desc”]

जांच के दौरान यह भी पता चला है की यह वीडियो एक महीना पहले बनाया गया है। उसने जो दो वीडियो बनाया था पुलिस को दोनों वीडियो मिल गया है। एक वीडियो को बाद में योजना अनुसार रिलीज करना था। एसपी ने बताया कि जिन लोगों ने यह वीडियो बनवाया है उनके संबंध में पुलिस सत्यापन कर रही है एवं बताया की रामबाबू का लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप से कोई संबंध नहीं है। राम बाबू राय भोजपुर शाहपुर के डूमरिया का रहने वाला है।

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”1″ tax_term=”3″ order=”desc”]

 

 

 

Exit mobile version