Bihar: कैमूर जिले के चैनपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिरबीट में पुलिस के द्वारा छापेमारी करते हुए मारपीट और महिला के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, गिरफ्तार लोगों की पहचान सतेंद्र बिंद एवं धर्मेंद्र बिंद दोनों के पिता महेंद्र बिंद ग्राम सिरबीट के निवासी के रूप में हुई है, वहीं तीन अलग-अलग जगह से नशे में हंगामा करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान सोनू कुमार पिता सुदर्शन बिंद ग्राम बहेरिया थाना चांद पिंटू राईन पिता दिल मोहम्मद राईन ग्राम हाटा, बबलू राम पिता शिव धनीराम ग्राम बढ़ौना के निवासी का नाम शामिल है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
ज्ञात हो कि ग्राम सिरबीट के निवासी अंजनी देवी पति शिवदुलार बिंद के द्वारा भभुआ महिला थाना में आवेदन देते हुए चार लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी जिसमें मारपीट गाली गलौज और अभद्र व्यवहार के साथ ही सोने के गहने छीन लेने के आरोप लगाए गए थे, मारपीट में महिला काफी गंभीर रूप से घायल हुई थी जिसका भभुआ सदर अस्पताल में इलाज हुआ था जिसके बाद शिकायत की गई थी, दोनों लोग लंबे समय से फरार चल रहे थे जिन्हें गुप्त सूचना का आधार पर गिरफ्तार किया गया है।
इस मामले से संबंधित जानकारी लेने पर चैनपुर थानाध्यक्ष विजय प्रसाद के द्वारा बताया गया मारपीट के मामले में दोनों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे, जिन्हें सुबह के पहर उन्हें उनके घर से गिरफ्तार किया गया है, साथ ही तीन अलग-अलग जगह से स्थानीय लोगों की सूचना पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया तीनों लोग हंगामा कर रहे थे, गिरफ्तार लोगों में सोनू कुमार को चैनपुर थाना के सामने से, जबकि पिंटू राईन को हाटा बाजार से एवं बबलू राम को ग्राम बढ़ौना से गिरफ्तार किया गया है, सभी 5 लोगों को मेडिकल जांच के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।