Home रोहतास स्वास्थ विभाग की लापरवाही, मौत के एक दिन पहले हुआ पोस्टमार्टम

स्वास्थ विभाग की लापरवाही, मौत के एक दिन पहले हुआ पोस्टमार्टम

Bihar: रोहतास जिले एक खबर सामने आ रहा है, जंहा एक निजी अस्पताल में भर्ती एक बुज़ुर्ग का उसके मौत के एक दिन पहले ही उसका पोस्टमार्टम कर दिया गया। मामले के सम्बन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बिक्रमगंज निवासी श्री सत्यनारायण गुप्ता कुछ दिनों पूर्व एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे। उन्हें इलाज के लिए सासाराम के जमुहार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजहां 6 दिनों तक उनका इलाज चला। उसके बाद 22 जून को उनकी मृत्यु हो गई, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सासाराम के सदर अस्पताल भेजा गया। लेकिन जब मृतक के पुत्र विजय कुमार गुप्ता को पोस्टमार्टम रिपोर्ट सौंपी गई, तो उसमें मौत की तारीख 22 जून के बजाय 21 जून दर्ज थी। यानी कागजों के अनुसार, मृत्यु के एक दिन पहले ही पोस्टमार्टम कर दिया गया था। यह चूक देखकर विजय कुमार हैरान रह गए। जिसके बाद उन्होंने तत्काल इसकी जानकारी सिविल सर्जन कार्यालय के सर्जन मणिराज रंजन को दी। विजय का आरोप है कि अधिकारियों ने मामले को गंभीरता से लेने की बजाय टालमटोल करना शुरू कर दिया और कोई ठोस जवाबदेही नहीं ली।

 

जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए विजय कुमार गुप्ता ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग, स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार, गृह सचिव स्वास्थ्य विभाग पटना, रोहतास जिलाधिकारी और सिविल सर्जन को ज्ञापन सौंपा है। विजय ने बताया कि रिपोर्ट में तारीख की गलती के कारण प्रधानमंत्री जन-धन योजना के अंतर्गत सड़क दुर्घटना बीमा क्लेम भी अटक गया है, जिससे परिवार को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। वही मामले के तूल पकड़ने पर पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर ने गलती स्वीकार करते हुए पेन से तारीख को सुधार दिया। लेकिन विजय गुप्ता का कहना है कि इस तरह की गंभीर लापरवाही केवल पेन से तारीख बदल कर नहीं सुलझाई जा सकती। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो वह कानूनी रास्ता अपनाएंगे।

 

Exit mobile version