Bihar: जमुई जिले से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा एक युवक के द्वारा ड्रीम इलेवन में घर का 30 हजार रुपये गंवाने के बाद पुलिस की पिटाई का भी दर्द सहना पड़ा। वही पुलिस की पिटाई से युवक के घायल होने के बाद आक्रोशित स्वजनों और ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम कर क्षेत्रीय दौरे पर पहुंचे मंत्री सुमित कुमार सिंह से मिलकर इसकी शिकायत की गई। हालांकि पुलिस पिटाई से इनकार कर रही है। पुलिस का कहना है कि घर का रुपया ड्रीम इलेवन में गंवाने के बाद युवक पुलिस को भ्रमित करने का प्रयास कर रहा था और लूट का झूठा केस दर्ज करने आया था। मारपीट का आरोप बेबुनियाद है। किन्तु युवक के शरीर पर चोट के निशान बता रहे हैं कि उसके साथ मारपीट की गई है।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

घायल युवक चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के नावाडीह सिल्फरी गांव निवासी मु. साजिद माधोपुर बाजार में मछली की दुकान चलाता है उसने बताया की सोमवार की रात माधोपुर बाजार से घर जाने के दौरान दढ़वा नदी पुल के समीप दो बाइक पर सवार युवकों ने उनका 30 हजार लूट लिए। जिसके बाद वह मंगलवार की सुबह घटना की सूचना देने चंद्रमंडी थाने पहुंचा। इसी दौरान पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया। इसके बाद उसे झाझा से आई एक पुलिस टीम के कब्जे में दे दिया। पुलिस टीम उसे लेकर घटनास्थल पर पहुंची तथा घटनास्थल का निरीक्षण किया। फिर पुलिस उसे वहां से लेकर बर्नपुर जंगल पहुंची, जहां उसे पेड़ से बांधकर बेरहमी से मारपीट की गई, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया। वही शाम 05:00 बजे पुलिस ने उसे छोड़ दिया। इसके बाद वह दर्द से कराहते हुए घर पहुंचा। युवक की हालत देखकर स्वजन और ग्रामीण आक्रोशित हो गए और चकाई-देवघर मुख्य मार्ग को माधोपुर बाजार के समीप दो घंटे तक जाम कर दिया तथा पिटाई करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग करने लगे।
घायल मु. साजिद के भाई मु. हलीम ने बताया कि अगर मेरे भाई ने कुछ गलत सूचना दी थी तो पुलिस उस पर कानूनी कार्रवाई करती। लेकिन, पुलिस ने कानून को अपने हाथ में ले लिया और मेरे भाई की बेरहमी से पिटाई की। घटना की सूचना पाकर चंद्रमंडी थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार एवं अन्य पुलिस पदाधिकारी जाम स्थल पर पहुंचे तथा जाम हटाने का काफी प्रयास किया लेकिन सफल नहीं हो पाए। बाद में पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि डोमन पासवान ने आक्रोशित ग्रामीणों को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर सड़क जाम हटवाया। वही बुधवार की दोपहर क्षेत्रीय भ्रमण पर पहुंचे बिहार सरकार के मंत्री सुमित कुमार सिंह से भी साजिद और उनके स्वजनों ने मुलाकात कर घटना की जानकारी दी तथा दोषी पुलिसकर्मी पर कार्रवाई की मांग की। मंत्री ने इस दिशा में उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। वही मामले से सम्बंधित जानकारी लेने पर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने कहा की मुझे इस मामले की जानकारी नहीं है। सूचना मिली है तो मैं इस बारे में छानबीन कर लेता हूं। उसके बाद बताता हूं।
Post Views: 31