Home जमुई 2 वर्ष साथ में रह शादी का झांसा देकर युवक फरार, युवती...

2 वर्ष साथ में रह शादी का झांसा देकर युवक फरार, युवती ने घर पहुंच जमकर किया हंगामा

Bihar: जमुई जिले के गरही थाना क्षेत्र अंतर्गत कोंदराटांड़ गांव से एक खबर सामने आ रहा है, जंहा हरियाणा के सोनीपत से आई एक युवती के द्वारा अपने प्रेमी के घर पहुंच जमकर हंगामा किया गया। युवती का नाम पूनम कुमारी बताया जा रहा है। जिसके द्वारा अपने प्रेमी संजीव पर धोखेबाजी का आरोप लगाते हुए कहा गया कि वह उससे मंदिर में शादी कर चुका है और दो वर्ष लिव-इन रिलेशनशीप में रहा। लेकिन अब उसे छोड़कर फरार हो गया। पूनम के अनुसार वह सोनीपत की रहने वाली है। सोनीपत में ही उसकी मुलाकात एक गारमेंट कंपनी में काम करने के दौरान संजीव से हुई थी। दोनों करीब दो साल से एक- दूसरे को जानते हैं और लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

NS Newsजानकारी देते हुए पूनम ने बताया कि वह तलाकशुदा है और यह बात संजीव को पता थी। संजीव उसका पीछा करता था। धीरे-धीरे दोनों दोस्त बन गए और एक-दूसरे से प्रेम करने लगे। पूनम का आरोप है कि संजीव ने उसे छठ पूजा में अपने परिवार से मिलवाने का वादा किया था। किन्तु अप्रैल 2025 में वह नंबर बंद कर फरार हो गया। जिसके बाद किसी तरह उसने नंबर हासिल कर संजीव के परिवार से संपर्क कर कोंदराटांड़ पहुंच गई। लेकिन, संजीव घर पर नहीं मिला।

जिसके बाद पूनम के द्वारा घंटों संजीव के घर पर हंगामा करते हुए कहा गया संजीव ने उसे धोखा दिया है। वह शादी के बाद परिवार के लोगों से मिलाने की बात करता था, लेकिन अब गायब है। वही दूसरी तरफ संजीव की मां ने पूनम के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि हमें इस रिश्ते की कोई जानकारी नहीं है। लड़की झूठ बोल रही है। वह तलाकशुदा है और दो बच्चों की मां है। देर तक हंगामा होने के बाद मामला गरही थाना तक पहुंच गया। थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि अभी तक किसी पक्ष द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलती है तो मामले की जांच की जाएगी।

 

Exit mobile version